Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

PFI पर NIA का फिर बड़ा क्रैकडाउन, 9 राज्यों में 250 दबोचे गए

नयी दिल्ली: एनआईए और 9 राज्यों की एटीएस ने आज मंगलवार को एकबार फिर जिहादी संगठन पीएफआई के ठिकानों पर देशव्यावी छापेमारी की। इस दौरान कुल 250 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया। यह आंकड़ा शाम तक और बढ़ सकता है। छापेमारी पीएफआई के प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद की गई है।

शाहीनबाग में फिर गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहीनबाग से 32, यूपी से 44, कर्नाटक से 77, असम से 20, महाराष्ट्र से 43, गुजरात से 15, मध्य प्रदेश से 21 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। छापेमारी अब भी जारी है। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अगले 60 दिनों तक जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास विशेषतौर पर मशाल और कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है। जामिया नगर में अर्धसैनिक बलों के जवान गश्त कर रहे हैं।

कई राज्यों में चल रही कार्रवाई

कर्नाटक के बीदर, कोलार, बागलकोट, विजयपुरा और मैंगलोर में पीएफआई पर क्रैकडाउन किया गया है। यहां अब तक पीएफआई के 72 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, ठाणे और मुंबई से तकरीबन 43 लोगों को दबोचा गया है। यहां ऑपरेशन राज्य एटीएस ने अंजाम दिया। इसी तरह यूपी, एमपी, असम के भी कई जिलों में एनआईए ने छापेमारी और तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है।