Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केरल-तमिलनाडु में PFI बंद में भारी हिंसा, RSS और BJP दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला

नयी दिल्ली: एनआईए की छापेमारी के विरोध में आज शुक्रवार को बुलाए बंद के दौरान पीएफआई के जिहादियों ने भारी उत्पात मचाया। केरल और तमिलनाडु से बंद के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा और तोड़फोड़ की खबर है। केरल के कुन्नूर में आरएसएस के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। वहां हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेने को कहा है।

होटलों, वाहनों, दुकानों में भारी तोड़फोड़

बताया गया कि कुन्नूर में पीएफआई के बंद को मानने से जब दुकानदारों से इनकार कर दिया तब उग्र जिहादियों ने जमकर हिंसा शुरू कर दी। कई वाहनों को भी तोड़ा गया। समूचे केरल से निजी और सरकारी गाड़ियों मेेें भारी तोड़फोड़ की खबर है। दुकानों के अलावा सार्वजनिक संपत्ति और होटलों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना है। हैरानी यह कि केरल पुलिस दंगाइयों के खिलाफ एक्शन लेने की जगह मूकदर्शक बनी रही।

छापेमारी वाले राज्यों की पुलिस अलर्ट पर

इसबीच जिन 15 राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की थी उन सभी की पुलिस को जुमे की नमाज पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गए हैं। पुणे में भी पीएफआई पर क्रैकडाउन की खबर है। उधर तमिलनाडु से जानकारी मिली है कि वहां कोयंबटूर जिले में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। सीसीटीवी में एक अज्ञात व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा गया है।