मिथिला विवि का गजब कारनामा, राज्यपाल को ही बना दिया BA परीक्षार्थी

0

पटना/दरभंगा: बिहार के विश्वविद्याल अपने रिजल्ट, सेशन और नैक मान्यता को लेकर तो माइनस में विख्यात हैं ही अब यहां के मिथिला विश्वविद्यालय ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी हर कोई न सिर्फ चर्चा कर रहा बल्कि खूब फजीहत भी हो रही। मिथिला विवि प्रशासन ने महामहिम राज्यपाल फागु चौहान को ही बीए पार्ट थ्री का परीक्षाथी बना एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने राज्यपाल की फोटो लगी एडमिट कार्ड जारी करते हुए उन्हें बीए पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने को कहा है। यह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल एडमिट कार्ड की पुष्टि मिथिला विवि के कुलसचिव ने भी की। उन्होंने कहा कि इसपर महामहिम की तस्वीर चिपकाया जाना घोर लापरवाही है। उन्होंने विवि की गलती मानते हुए छात्रों और साइबर कैफे वालों को भी कसूरवार बताया है।

swatva

उनका कहना है कि परीक्षा फार्म छात्र खुद भरते हैं। ऐसे में यह काम छात्रों का है या फिर साइबर कैफे वालों का। इससे विश्वविद्यालय की बदनामी हुई है। भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इस एडमिट कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में जिस छात्र के एडमिट कार्ड पर महामहिम की तस्वीर मिली है, उसको नोटिस भेजकर कर बुलाया गया है और पूछताछ वा जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here