युवाओं का फूटा आक्रोश, CM के बाद अब Deputy CM का काफिला रोका
पटना: दिल्ली में एक दिन पहले छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रोक दिया था। छात्र बीपीएससी पीटी परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे थे। अब युवा बेरोजगारों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज शुक्रवार को आरा में काफिला रोक दिया। उनके काफिले को बिहार सीटेट पास अभ्यर्थियों ने घेर लिया और उनसे सत्ता में आने से पहले किये वादे को पूरा करने की मांग करने लगे।
युवाओं का बढ़ रहा महागठबंधन सरकार पर आक्रोश
इस दौरान बरोजगार युवाओं का आक्रोश देख डिप्टी सीएम तेजस्वी भी हक्का-बक्का थे। किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने परिसदन के गेट पर अभ्यर्थियों को रोक दिया। छात्र तेजस्वी से मिलने की जिद कर रहे थे। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के बाद अभ्यर्थी रोष में आकर सरकार को कोसने लगे। शिक्षक अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखने को मिली।
10-20 लाख रोजगार घोषणा को छलावा बता रहे छात्र
अभ्यर्थियों ने कहा कि यह सरकार सत्ता से बाहर रहने पर कुछ कहती है और सत्ता मिलने के बाद गाना गाती है कि ‘थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए’। हाल ही में पटना में सीटेट अभ्यर्थियों ने जब तेजस्वी यादव को अपने वादे पूरा करने की बात कही थी। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें भरोसा दिया था कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। लेकिन दो सप्ताह बाद भी मामले में कोई प्रगति नहीं हुई। ऐसे में जब प्रभारी मंत्री बनने के बाद तेजस्वी आरा पहुंचे तो उन्हें सीटेट अभ्यर्थियों ने घेर लिया।