सिवान में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम से मुठभेड़, सिपाही की मौत
पटना: सिवान के सिसवन थाने के एक गांव में दारू करोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर किये गए हमले में एक सिपाही की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सिसवन के ग्यासपुर गांव में एक अवैध दरू कारोबारी को पकड़ने गई थी। दोनों तरफ से चली गोलीबारी में एक ग्रामीण भी जख्मी हुआ है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस टीम जब शराब धंधेबाज के ठिकाने पर दबिश देकर लौट रही थी तब सड़क पर खड़े तीन अपराधियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
बताया जाता है कि घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है। पुलिस टीम में शामिल सिपाही बाल्मिकी यादव की अपराधियों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बिहार में यह इस तरह की चौथी ऐसी घटना है जिसमें विभिन्न अवैध धंधे वाले माफिया पर दबिश के दौरान पुलिस और सरकारी कर्मियों पर हमला हुआ हो। इससे पहले वैशाली में बालू माफिया के लोगों ने एक दारोगा को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया था। इसके अलावा एक डीएसपी को वाहन से रौंदने की हरकत भी की गई थी।