Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद पटना बिहार अपडेट

नक्सलियों ने शुरू किया ड्रोन का इस्तेमाल, सकते में बिहार पुलिस

पटना: बिहार में अब नक्सलियों ने भी पुलिस पर हमले और नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। बिहार पुलिस ने यह खुलासा औरंगाबाद में नक्सलियों के ठिकाने से बरामद हथियारों के आधार पर किया है। सकते में पड़ी बिहार पुलिस अभी भी औरंगाबाद के मदनपुर में बड़ा सर्च आपरेशन चला रही है। नक्सली ठिकाने से ड्रोन, वॉकी-टाकी और दर्जन से ऊपर लेटेस्ट मॉडल के फोन सेट बरामद किये गए हैं।

जानकारी के अनुसार आज सोमवार को तड़के पुलिस को मदनपुर थाना के डोभा कसमर में निकटवर्ती मोरवा विदाई नगर और निमिया बथान से सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। ड्रोन और वॉकी-टॉकी की बरामदगी से बिहार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली ड्रोन का इस्तेमाल पुलिस के मूवमेंट की टोह लेने के लिए कर रहे थे। हालांकि कोई सिग्नल रिसिवर बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस को यह भी डर है कि कहीं नक्सली ड्रोन का इस्तेमाल पुलिस पर विस्फोटक या ग्रेनेड अटैक करने के लिए न करने लगें। अब जंगली इलाकों में पुलिस के लिए खतरा काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही नक्सली ठिकाने से पुलिस को बड़ी मात्रा में दवाइयां भी प्राप्त हुई हैं।