Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नई सरकार में नीतीश का जनता दरबार, फरियादी ने कहा – समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा

पटना : एनडीए से अलग हो महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया है। इस जनता दरबार में नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्‍पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, कारा, सामान्‍य प्रशासन विभाग और खान एवं भूतत्‍व से संबंधित मामलों पर शिकायत सुन रहे हैं। इसी दौरान एक महिला की बात सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए। उन्होंने तुरंत विभाग को इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा।

दरअसल, जनता दरबार में सोमवार को एक महिला पश्चिम चंपारण से आई थी। इस दौरान यह अपनी फरियाद सुनाते हुए सीएम नीतीश कुमार के सामने ही रोने लगी और कहा कि उसकी बेटी की तस्वीर को वॉट्सएप और फेसबुक पर डालकर वायरल किया जा रहा और बदनाम किया जा रहा है। डेढ़ साल हो गया लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हो सका। उसने अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी है।

इसके आगे महिला ने कहा कि मेरे परिवार को धमकी दी जाती है कि वह लड़की को उठवा ले जाएंगे गोली चलवाएंगे। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। उनलोगों ने मुझे समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है। जिसके बाद इसको लेकर नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगाकर कहा कि इस महिला की पूरी कहानी सुन लीजिए। इसको देख लीजिए और जरा तुंरत एक्शन लीजिए।

2.5 साल की बच्ची का अपहरण

वहीं, एक अन्य मामले में पश्चिम चंपारण से आए हुए एक फरियादी ने सीएम के सामने कहा कि उसकी भांजी का डेढ़ साल पहले अपहरण हो गया। उसकी उम्र मात्र 2.5 साल है.।उसने कई जगह शिकायत की लेकिन आज तक बच्ची नहीं मिल सकी। उसने कहा कि एसपी, डीएसपी और डीआईजी तक से वो मिल चुका है। उसने कहा कि इसके पहले भी तीन बार उसके घर अपहरण हो चुका है। नीतीश कुमार ने तुरंत इस मामले को देखने के लिए कहा।