PM कैंडिडेटों का सम्मेलन, जो सबसे भ्रष्ट वही विपक्ष का नेता : जायसवाल
पटना: नीतीश कुमार और केसीआर की पटना में मुलाकात पर बिहार भाजपा ने जबरदस्त कटाक्ष किया है। राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश-केसीआर मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में पीएम पद के लिए दर्जनों कैंडिडेट एकजुट होते हैं। इसके बाद इनके एकजुटता सम्मेलन में जो सबसे भ्रष्ट नेता होता है वही विपक्ष का पीएम चेहरा बनता है।
एक परिवारवादी तो दूसरा है रबर स्टांप सीएम
जायसवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि अब जाकर केसीआर को बिहार आने का मौका मिला। लेकिन वे रबर स्टांप सीएम को इसलिए धन्यवाद देने आये हैं कि तेलंगाना राजपरिवार से ज्यादा भ्रष्ट बिहार के राज परिवार को बचाने के लिए आभार जता सकें।
भ्रष्टाचार-परिवारवाद के दागी लालू-केसीआर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट में आगे कहा कि जल्द ही देश में दो दर्जन पीएम कैंडिडेटों का सम्मेलन होगा। इसमें वही नेता चुना जाएगा जो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को अपने प्रदेश में संपोषित करेगा। इससे पहले वरिष्ठ भाजापाई सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना सीएम केसीआर भी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनका जनाधार खिसक रहा। नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता के कॉमेडी शो के एपिसोड जैसा है। इनमें एकं परिवारवादी और दूसरा परिवारवादियों को संपोषण देने वाला हैं।