Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विपक्ष का हमला, कहा – देश संभालें की सोच रखने वाले से नहीं संभल रहा बिहार

पटना : बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध ग्राफ को लेकर विपक्षी दल के नेता ने एक बार फिर से नीतीश – तेजस्वी सरकार पर सवाल उठाया है।विपक्षी दल के नेता ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री से तो अपना राज्य संभल नहीं रहा है और बात करते रहते हैं देश संभालने का।

अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं नीतीश

दरअसल, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार को अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं, पहले बिहार तो संभाल लें उसके बाद देश संभालने की बात करें।

अपराधियों का मनोबल बढ़ा

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसके पिछे का कारण यह है कि इनके संरक्षक इस सरकार में ऊंची कुर्सी पर बैठे हुए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि सीएम राज्य में जीरो टॉलरेंश की बात करते हैं, जबकि सही मायने में वो जनता को मूर्ख बना रहें हैं।

अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंश का बात कह जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने बस अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बिहार को वापस से जंगलराज में लाकर खड़ा कर दिया है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई और उस अराजकता को नजदीक से नहीं देखा, दिल्ली से आकर बिहार की सत्ता पर काबिज हुए थे। बिहार में कानून व्यवस्था की बद से बदतर स्थिति होती जा रही है। पटना समेत बिहार के सभी जिलों में आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। यह माहौल किसी भी हाल में बिहार के लोगों के लिए ठीक नहीं है, सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

वहीं, नीतीश कुमार जहां दौरा करना है करें लेकिन पहले बिहार को तो संभाल लें। बिहार को बदहाली में धकेलकर देश को संभालने का सपना देख रहे हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी