कल्पना सोरेन पर राजी नहीं UPA! हेमंत ने विधायकों को वाया खूंटी छत्तीसगढ़ भेजा
रांची: झारखंड में सियासी संकट गहरा गया है। सूत्रों ने बताया कि सहयोगी पार्टियां हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार नहीं। टेंशन में हेमंत सोरेन ने यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई जिसके बाद उन्होंने तीन बसों में अपने विधायकों को अज्ञात स्थान पर रवाना कर दिया। फिलहाल विधायकों को खूंटी के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया है। माना जा रहा है कि वहां से इन्हें छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा। हेमंत को डर है कि भाजपा यहां भी कुछ खेल कर सकती है।
गंभीर सियासी संकट, गिरने वाली है सरकार
इसबीच खबर है कि झारखंड की हेमंत सोरेन की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का राजनीतिक भाग्य अधर में लटक गया है। सरकार कभी भी जा सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के डर से हेमंत ने यूपीए विधायकों को वाया खूंटी कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ भेजा है।
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर लगाए आरोप
राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच माह से उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। राजभवन में क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है। पता नहीं कल क्या होगा। लेकिन यूपीए विधायक भाजपा को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।