Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

CBI रेड पर तेजस्वी का हमला, सौ सुनार की एक लोहार की…

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी सांसदों और विधान पार्षदों के घर हुई छापेमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजद नेता ने कहा है कि वे इन छापों से नहीं डरते, भले ही भाजपा उनको डराने के लिए ये सब करते हैं, इनसे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने जांच प्रक्रिया को लेकर कहा कि जिसको जो करना है कर ले। हालांकि, तेजस्वी ने इतना जरूर कहा कि मौजूदा छापेमारी और अन्य मुद्दों को लेकर वे बिहार विधानमंडल के चल रहे मौजूदा सत्र में जवाब देंगे।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में छापेमारी

जानकारी हो कि, बुधवार अहले सुबह से ही नौकरी के बदले जमीन घोटाला में लालू यादव के कई सहयोगियों के 24 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। जिसमें राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, सांसद फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह, राजद नेता सुबोध राय, पूर्व विधायक अबू दोजाना, सुभाष यादव, नागमणि यादव के नाम सामने आए हैं। इसमें 2 राज्यसभा सांसद और एक एमएलसी हैं जबकि शेष राजद के नेता हैं जो लालू के बेहद करीबी हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के जमीन घोटाला हुआ है उसी को लेकर इन लोगों के यहां छापेमारी हुई है।

इसी को लेकर बिहार में नयी सरकार के गठन उपरांत बुलाई गयी विधानमंडल के विशेष सत्र में शामिल होने सदन आये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जिसको जो करना है वो कर ले, सही समय पर जवाब दिया जाएगा। हमें जो भी जवाब देना है वो सदन के अंदर देंगे। हम सबको पता था कि सरकार बदलने के बाद ऐसा होगा,लेकिन सौ सुनार की तो एक लोहार की भी होती है।

इससे पहले, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। महागठबंधन की सरकार से बीजेपी डर गई है। लेकिन,बहुमत हमारे पास है, इसलिए हमलोग डरने वाले नहीं हैं।