Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर तेजस्वी-चौधरी ने दी सफाई, सब BJP का खेला…

पटना : बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में अंदर बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर अब सियासत की गलियारों में काफी हंगामा मचा हुआ है। जहां भाजपा नेता इनको मंत्रिमडल से बाहर करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब इस मामले उपमुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री ने भी भाजपा को करारा जबाब दिया है।

बड़का झूठा पार्टी की बात, कोई भी नहीं सुनता

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि बड़का झूठा पार्टी की बात को कोई भी नहीं सुनता है, इसलिए इनसब बातों का कोई भी मतलब नहीं है। ये सब तथ्यहीन बातें हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चले गए और ये कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा ये सब भाजपा का खेला बेला है। हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं., इसलिए इसमें कोई भी बड़ी बात नहीं है। हालांक, इस मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश पर मनाही के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम प्रवेश निषेध होने की उन्हें जानकारी नहीं रही होगी।

दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायकों और मंत्रियों के लिए बन रहे कॉम्पेक्स को देखने पहुंचे थे। उनका कहना था कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का प्रस्ताव आया कि एक बार चलकर विधायाकों और हमारे मंत्रियों का जो नया कॉम्पेक्स बना है उसकी समीक्षा की जाए। इसलिए वह इसकी समीक्षा करने आये थे।

गौरतलब हो कि, सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में अंदर चले गए , जिसके बाद इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया और दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को वापस से धुलवाया गया। जानकारी हो कि, इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और विरोध किया जा रहा है।