Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सावरकर की तस्वीर जलाई तो कांग्रेस ऑफिस पर ही चिपका दिया ‘वीर’ का पोस्टर

नयी दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर ही कुछ अज्ञात लोगों ने वीर सावरकर के पोस्टर्स लगा दिए। घटना विजयपुरा की है। कांग्रेसियों ने हुबली में हाल ही में आजादी के दिवाने वीर सावरकर की फोटो जलाई थी। मान जा रहा कि उसी के प्रतिकार में कांग्रेस कार्यालय पर किसी ने उनका पोस्टर चिपका दिया। फिलहाल इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

विरोधी पक्ष ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

कर्नाटक में कांग्रेसियों द्वारा वीर सावरकर की फोटो जलाने के बाद से ही सियायत काफी तेज है। इस मामले में 15 अगस्त के दिन कांग्रेसियों और विरोधी पक्ष में झड़प भी हुई थी। हुबली में कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में सावरकर की फोटो जलाई गई थी। विरोधी पक्ष का कहना है कि कांग्रेसियों को सावरकर का सम्मान करना चाहिए और उनके बारे में किताबें पढ़नी चाहिए। आखिर कांग्रेस सावरकर की फोटो जलाकर क्या संदेश देना चाहती है।

शिकायत पर पुलिस ने हटाया पोस्टर

इधर कांग्रेस पार्टी की ओर से पुलिस और जिला प्रशासन से पार्टी कार्यालय पर लगे सावरकर के पोस्टर लगाने और उसे हटाने की शिकायत की गई। कांग्रेस का कहना है कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भाजपा के लोग खुद पोस्टर लगाते हैं और खुद फाड़ देते हैं जिससे तनाव पैदा होता है। यह शर्मनाक और आपत्तिजनक है।