Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

जन्म दिन पर श्रद्धा से याद किए गए दानवीर कन्हाई लाल साहू, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

नवादा : जिले के जाने माने समाजसेवी विद्यानुरागी कन्हाई लाल साहू की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। कन्हाई लाल साहू विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह में शहरवासियों ने कन्हाई लाल साहू कॉलेज व कन्हाई इंटर स्कूल के प्रांगण में कन्हाई बाबू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया। उन्हें एक महान समाजसेवी बताते हुए लोगों ने कहा कि समाज उनका ऋण कभी चुकता नहीं कर सकता।

खुद निरीक्षर रहते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए कई ज्ञान का मंदिर स्थापित कर गए। जिसका लाभ आज की पीढ़ी को मिल रहा है, आने वाली पीढ़ियों को भी मिलता रहेगा। उन्होंने अपने जीवनकाल में ही कई स्कूल_कॉलेज की स्थापना किया। वैसे महान पुरुष को याद कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मौके पर बिहार चेम्बर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय सदस्य रवि गुप्ता ने बताया कि 60 के दशक में कन्हाई बाबू कोलकाता में व्यवसाय किया करते थे। उन्होंने कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय व कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, नवादा में प्रजातंत्र चौक, कोलकाता में मालिक बाजार में आर्य समाज मंदिर, वारसलीगंज में बी.के. साहू इंटर स्कूल आदि की स्थापना की। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे सामाजिक कृतियां उनके नाम है। उन्होंने सिर्फ साहू समाज ही नही बल्कि सर्वदलीय समाज को देने का काम किया। यही वजह है कि वे अमर हो गए। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र विशाल, कन्हाई लाल साहू विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने भी उनके सामाजिक कार्यों को याद कर महान विभूति को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर कॉलेज के प्राचार्य व समाज के बिनोद कुमार, प्रभु दयाल प्रसाद, मुन्ना कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, जदयू नेता हीरा साव, रागिनी गुप्ता, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, भोला साव, एवम तामाम साहू समाज व विभिन्न समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित थे। कन्हाई स्कूल में माल्यार्पण के बाद अयोध्या धाम, अकौना में समारोह का आयोजन किया गया। कन्हाई लाल साहू विचार मंच के संस्थापक राजेंद्र विशाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कन्हाई बाबू की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयोजन में अंबिका साहू, भोला प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार कमल, बिनोद कुमार, हीरा लाल साहू, पंकज साहू, रवि गुप्ता, अनिल वैश्य, संजय साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, कंचन कुमार, आमोद कुमार, प्रदीप साव, सुधीर साव, मुन्ना साव, प्रभु दयाल साव, जय लाल चौहान, संतोष कुमार सहित जिले के विभिन्न हिस्से से आए लोगों ने कन्हाई बाबू को दानवीर, शिक्षा प्रेमी और बड़ा समाजसेवी बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी से ठगी, दोगुना का झांसा दे चार लाख रुपये के जेवरात ले फरार

नवादा : जिले के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आवास में रह रहे एक स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी को सोने-चांदी के आभूषण को दोगना करने का प्रलोभन देकर ठग लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि शातिर ठग साधु के भेष में आया था। पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी विनय कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह घर में अकेली थी, तभी साधु के भेष भूषा में एक व्यक्ति भिक्षा मांगने उनके घर आया।

भिक्षा के रूप में वह उसे 10 रुपये दे रही थी, जिसे वह लेने से इनकार कर दिया और कहने लगा कि मैं कोई भिखारी नहीं, बल्कि एक साधु हूं। इसके बाद महिला साधु को 50 रुपये देने लगी, फिर भी वह नहीं लिया। इतने में ही वह महिला को अपनी बातों में फंसा लिया और साधु महिला की भूत और भविष्य की बात बताने लगा। उसके बाद साधु ने कहा कि तुम्हारे घर में जितना जेवर और पैसा है, उसे निकालो मैं दोगना कर दूंगा।

लालच में महिला आ गई और घर में रखे लगभग 4 लाख रुपए के सोने के जेवरात और नगद 5 हजार रुपए निकालकर साधु को दे दी। साधु अपनी बातों में महिला को उलझाए रखा और पूरे जेवरात को एक कपड़े में बांधकर अपने थैला में रख लिया। उसके बाद साधु ने अपने थैले से उतना ही मात्रा में उसी तरह के कपड़े में बंधा एक दूसरी पोटली महिला के हाथ में दे दिया और कहा कि इस पोटली को घर के एक कोने में रख देना, 5 दिन में जेवरात दुगना हो जाएगा।

यह बात को किसी को नहीं बताना, नहीं तो तुम्हारे घर में कोई अप्रिय घटना हो जाएगी। उसके बाद साधु उसके घर से चंपत हो गया। अगले दिन महिला को नहीं रहा गया तो उसने उस पोटली को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। पोटली में जेवरात और रुपए नहीं थे, बल्कि उसके जगह 8 रुद्राक्ष, 6 टिने की ताबीज और दो अंगूठी थी। पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना में लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात एवं 5 हजार नगद की ठगी हुई है।

बता दें कि साधु के भेष भूषा ठग विभिन्न मोहल्लों में भिक्षा मांगने जाता है और भोली-भाली महिलाओं को अपने झांसे में लेकर ठगने का काम कर रहा है। ऐसे लोगों से सावधान की रहने की जरूरत है। अगर आपके मोहल्ले टोले में इस तरह के साधु जेवरात को दोगना कर देने की बात कहते हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें, ताकि पुलिस ऐसे ठग पर कार्रवाई कर सके।

प्रभारी एसएचओ व एसआई से कारणपृच्छा

नवादा : अपराध नियंत्रण को ले राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा सघन गस्ती का निर्देश जारी होने के बाद पुलिस कप्तान अलर्ट पर हैं। एसपी डॉ गौरव मंगला रात्रि गश्त पर निकले और जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रात्रि का जायजा लिया। इस दौरान रजौली और नरहट पुलिस की लापरवाही सामने आई और दोनों थाने के एक एक पुलिस अधिकारी गस्ती की जगह थाने में ही आराम फरमाते मिले।

लापरवाही पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों अधिकारियों को कारणपृच्छा जारी किया है। बताया जाता है कि रात्रि गश्त के क्रम में एसपी जब रजौली पहुंचे तो वहां रात्रि गश्त के लिए तैनात किए गए पुलिस अधिकारी दीपक कुमार पेट्रोलिंग के बजाय थाने में मिले। उनकी ड्यूटी छापेमारी में लगाई गई थी।बावजूद थाने में मौजूद थे। इसी तरह नरहट प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा जिन पर थाना क्षेत्र के व्यवस्था की कमान थी वे खुद थाने में आराम फरमाते मिले। एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और दोनों पुलिस अधिकारियों से कारणपृच्छा किया है।

दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसके साथ एसपी ने रजौली थाने और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर शराबबंदी और वाहन जांच अभियान की पड़ताल की। एसपी ने थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को विधि व्यवस्था बनाए रखने, रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने आदि का निर्देश दिया।

एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को ले रजौली थाने के पुलिस पदाधिकारियों को लगातार गश्त करने एवं वारंटीओं की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ पेंडिंग पड़े मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसपी स्तर से लेकर आईजी स्तर तक के अधिकारियो को रात्रि गश्त करने का निर्देश जारी किया है। इसके बाद बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं।

बंद कमरे में कर रहे थे रंगरेलियां,पड़ोसियों ने कमरे में लगाया ताला, किया पुलिस के हवाले

नवादा : बंद कमरे में रंगरेलियां मनाना प्रेमी जोड़े को महंगा पड़ गया। दरअसल रात के अंधेरे में प्रेमिका जब अपने घर पर अकेले थी तो उसने कॉल कर प्रेमी को मिलने बुला लिया। फिर क्या पड़ोसियों ने देख लिया और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी।

मामला नगर थाना इलाके का है जहां प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि एक लड़की अपने घर पर अकेली थी और उसने अपने प्रेमी को फोन कर देर रात में घर बुलाया। इस दौरान चोरी छुपे प्रेमी को घर में दाखिल होते हुए पड़ोसियों ने देख लिया और फिर प्रेमी के घर के अंदर जाते ही गेट पर ताला जड़ दिया और घटना की सूचना 112 को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को दोनो को रंगे हाथों पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले आयी। प्रेमी युगल ने बताया कि वो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं।

जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पार्टी विधायक नीतू कुमारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बंगाली पासवान, मो. राजीक खान, पार्टी नेता एजाज अली मुन्ना, अरुण कुमार सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्व गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए देश के लिए उनके योगदान पर विस्तार से बातें रखी। बताया की पंचायती राज व्यवस्था, आईटी क्षेत्र की बुनियाद उनके द्वारा रखी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज पंचायती राज व्यवस्था की ही देन है की गांव सशक्त हुआ है। गांवों का चहुमुंखी विकास हुआ है। युवाओं को राजनीत में आगे बढ़ने की सीढ़ी मिली है। आईटी क्षेत्र में भारत दुनियां में अपना दबदबा कायम किया है। उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी। देश उनके जैसे राजनेता और प्रधानमंत्री जिनके काम बोलते हैं के प्रति कृतज्ञ है।

विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि आज हम अपने नेता को याद कर रहे हैं। उनका असमय चला जाना देश के लिए काफी नुकसानदेह रहा। आज लैपटॉप और कंप्यूटर हमारे पास है तो वह राजीव गांधी की देन है। सशक्त पंचायत राज व्यवस्था उन्होंने ही स्थापित किया था। जयंती के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। रजौली में रामरतन गिरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजीव कुमार बब्लू, अनिल सिंह आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

जलजमाव से सदर अस्पताल बना नरक

नवादा : नगर में एक घंटा की बारिश ने ही सदर अस्पताल की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. एक घंटे की बारिश में पूरा सदर अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया जिससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। आने जाने वाले लोग भी पानी में गिरते दिखाई पड़े।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से मरीजों को पानी में घुस कर ले जाया जा रहा है। इसके अलावे ओपीडी कक्ष, कार्यालय एवं दवा काउंटर में पानी घुस गया है जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। ये हाल ड्रेनेज सिस्टम के ठीक नहीं रहने के कारण हुआ है। अगर समय पर नालियों की उड़ाही करा दी जाती तो सदर अस्पताल का यह हाल नहीं होता।

ऐसा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हो रहा है। अच्छा रहा कि 1 घंटे में ही बारिश समाप्त हो गई, नहीं तो यह अस्पताल कोई झील से कम नहीं लगता। डीएम से लेकर जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन है। किसी ने अस्पताल से पानी निकालने के लिए आज तक उपाय नहीं किया। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का नरक सदर अस्पताल बना है. बावजूद स्थायी समाधान का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है।

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग को अनसुनी कर रहे आला अधिकारी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड नारदीगंज पंचायत की नीचली बाजार (यादव टोली) में देवी स्थान के समीप सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने से ग्रामीणों में असंतोष है । ग्रामीणों ने तीन माह पूर्व अंचल से लेकर जिले के आला अधिकारी व मगध आयुक्त को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया था, लेकिन इस मामले में सभी अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब अंचल से लेकर जिले के पदाधिकारियों को आवेदन देकर बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण हटाने की मांग के बाद भी किसी ने संज्ञान नहीं लेने की वजह क्या हो सकता है? क्या न्यायालय के दरबाजे खटखटाने के बाद ही अतिक्रमण मुक्त होगा? या फिर आला अधिकारी इस पर ध्यान देंगे ? या फिर इसी तरह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा लोगों द्वारा जारी रहेगा? बहुत सारे प्रश्न लोगों के जेहन में कौंध रहा है।

बताया जाता है कि निचली बाजार (यादव टोली) के सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर आयुक्त मगध प्रमंडल गया, डीएम, सदर एसडीओ,सीओ को 21 मई 22 को आवेदन दिया था। इतना ही नहीं उक्त आवेदन पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष, मुखिया, सरपंच,पंचायत समिति समेत कई वार्ड सदस्यों ने भी अनुशंसा कर बिहार सरकार की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग किया है, लेकिन कोई भी अधिकारियों के द्वारा इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेखित किया है कि नारदीगंज निचली बाजार (यादव टोली) में देवी स्थान स्थित बिहार सरकार की भूमि है। जिसका खाता संख्या 671 खेसरा संख्या 382 एराजी 2 डिसमिल जमीन के अलावा खाता संख्या 671 खेसरा संख्या 380,381,383,384 जो कि बिहार सरकार की भूमि है। जिस पर ग्रामीणों के द्वारा पूजा-पाठ, श्राद्ध कर्म, शादी-विवाह, मुंडन संस्कार आदि का कार्य करते चले आ रहे हैं। परंतु कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा उक्त सरकार की भूमि को बलपूर्वक कब्जा कर मुर्गी फार्म खोलकर मुर्गा बिक्री के साथ-साथ मुर्गा काट कर बेचा जाता है।

जिसका पंख एवं खून देवी स्थान के अंदर प्रवेश कर जाता है। जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा करने पर जान मारने की धमकी दिया जाता है तथा यह भी धमकी दिया जाता है कि बिहार सरकार की भूमि है, इस पर किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है तथा इस पर वह जबरदस्ती बदमाश तत्वों के सहारे अतिक्रमण कर ग्रामीणों को पूजा-पाठ, शादी-विवाह, मुंडन समेत अन्य कार्यक्रम में व्यवधान पैदा कर रहा है। जिससे किसी भी समय शांति भंग हो सकता है तथा वह लोग उग्र विचार के हैं वह शांति भंग करने को लेकर उतारू हैं। लोगों ने कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन करने की भी बात ग्रामीणों ने बताई है। इस बावत सीओ अमिता सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीडीएस बिक्रेता की दबंगई से उपभोक्ता परेशान ,कार्ड धारकों को दिया जा रहा कम राशन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई गांव के राशन उपभोक्ता काफी आक्रोश में है।आक्रोशित कार्ड धारकों की मानें तो अधिकारी और डीलर की मिली भगत से पंचायत मरुई में अनाज वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर लूट हो रही है।

राशन उपभोक्ताओं का कहना है की कोटेदार के कृत्यों का कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है। कार्ड धारकों ने राशन डीलर उपेंद्र कुमार पर हकमारी का आरोप लगाया है। शासन द्वारा देय राशन सुविधा से वंचित राशन उपभोक्ताओं का कहना है कि जब कोई शिकायत करने की बात कहता है तो कोटेदार द्वारा क्षेत्रीय सांसद का हवाला देकर रौब गांठने लगता है।

चार बंधुआ मजदूरों का नहीं मिल रहा पता, 05 तक है अनुदान पाने का मौका

नवादा : श्रीमती पुनम कुमारी श्रम अधीक्षक, नवादा द्वारा सूचित किया गया है कि हैदराबाद, तेलंगाना से जिले के कुल 29 बाल बंधुआ मजदूरों का विमुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें से स्थलीय जाॅच के क्रम में 25 बंधुआ श्रमिक अपने निवास स्थान पर पाये गए, उन्हें बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना अन्तर्गत 10 हजार रूपये प्रति श्रमिक की दर से राज्यांश राशि का भुगतान कर दिया गया है एवं 10 हजार रूपये प्रति श्रमिक की दर से केन्द्रांश राशि का भुगतान आवंटन प्राप्त होने पर किया जायेगा। इस प्रकार राज्यांश राशि का कुल 2 लाख 50 हजार 25 मजदूरों को भुगतान कर दिया गया है

शेष 04 बंधुआ श्रमिक विमुक्ति प्रमाण पत्र में दिये गए निवास स्थान पर नहीं पाये गए जिस कारण से श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्यांश राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है एवं केन्द्रांश राशि का भुगतान भी संभव नहीं है।

चार बंधुआ मजदूर का नाम, पता निन्मवत है 

(1) मुन्ना कुमार, पिता- कैलाश राजवंशी, जिला नवादा, बिहार (2) मो0 इमरान, पिता-तफीज, जिला-नवादा, बिहार (3) सोनु कुमार, पिता-कैलास राजवंशी, जिला-नवादा, बिहार (4) मो0 सुफिया, पिता- मो0 कमाल, जिला-नवादा, बिहार।

चार बंधुआ मजदूर उक्त पते पर आवासीत नहीं पाये गए। श्रम अधीक्षक ने बताया कि यदि चार बंधुआ मजदूर दिनांक 05.09.2022 तक श्रम अधीक्षक, कार्यालय, नवादा, आई0टी0आई0 कैम्पस, नवादा में उपस्थित नहीं होते हैं तो उन सभी को पुनर्वास का लाभ नहीं दिया जायेगा। यह मान लिया जायेगा कि इस संबंध में उन्हें कुछ कहना नहीं है साथ ही उनके पात्रता पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में धान फसल के आच्छादित क्षेत्रों में किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण किया जायेगा।

जिले में अबतक कुल 1453 किसानों द्वारा डीजल अनुदान हेतु आवेदन समर्पित किया गया है, जिसमें से 1067 आवेदन पत्र संबंधित किसान समन्वयक तथा 03 आवेदन पत्र जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा के स्तर से अबतक अस्वीकृत किये गए हैं। साथ ही जिले में धान के कम आच्छादन के मद्देनजर ’’आकस्मिक फसल योजना’’ से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजा जायेगा।

डीजल अनुदान के लिए कुल 1070 आवेदन पत्रों को जाॅच किया जायेगा साथ ही ’’आकस्मिक फसल योजना’’ से संबंधित प्रतिवेदन जो कृषि विभाग, बिहार, पटना को भेजा जाना है, इसका भी सत्यापन जिले के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इस निमित्त जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि डीजल अनुदान से संबंधित सभी अस्वीकृत आवेदन पत्रों एवं ’’आकस्मिक फसल योजना’’ से संबंधित संभावित बीज आवश्यकता संबंधी प्रतिवेदन दिनांक 20.08.2022 तक भौतिक रूप से सत्यापन/ जाॅच कर जाॅच प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला कृषि पदाधिकारी, को निदेश दिया गया है कि उक्त अस्वीकृत सभी 1070 आवेदन पत्रों की सूची पूर्ण विवरण सहित प्रखंडवार/पंचायतवार तथा आकस्मिक फसल योजना से संबंधित फसलवार एवं प्रखंडवार बीज आवश्यकता से संबंधित सूची यथाशीघ्र जिले के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

शंभू अध्यक्ष और राजेश सचिव निर्वाचित, सभी निर्विरोध निर्वाचित

नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई वारसलीगंज का चुनाव शनिवार को हुआ। प्राथमिक विद्यालय धन बिगहा में आयोजित चुनावी बैठक हुई। निर्वाची अधिकारी अविनाश कुमार निराला एवं पर्यवेक्षक वीरेंद्र पासवान की देखरेख में आयोजित चुनाव में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें अध्यक्ष के रूप में शंभू प्रसाद सिंह और सचिव राजेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए।

इसी प्रकार उपाध्यक्ष नवीन कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, संयुक्त सचिव किरण कुमारी ,अजय कुमार, सरिता कुमारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, कार्यालय सचिव मुन्ना कुमार, अंकेक्षक अंकित कुमार निर्वाचित हुए। मौके पर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष जयराम सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिले में 98 राजस्व कर्मियों की होगी तैनाती, प्रतियोगी परीक्षा में हुए हैं चयनित, 23 को प्रमाण पत्रों की होगी जांच

नवादा : जिले के सभी अंचलों और हलकों में लंबित कार्यों के निष्पादन में अब तेजी आएगी। 98 नए राजस्व कर्मियों की विभिन्न हलकों में की जाएगी। राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा चयनित 98 अभ्यर्थियों की सेवा जिला को दी गई है। जिनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार के द्वारा जिला के लिए अनुशंसित 98 अभ्यर्थियों की सूची जिला को प्राप्त हो गई है। सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को 23 अगस्त 2022 को 10ः00 बजे पूर्वाहन में विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बुलाया गया है। जहां उनके प्रेम पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थियों को सभी वांछित कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

सभी कागजात लाना अनिवार्य

सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि सभी वांछित कागजात के साथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मूल के साथ छाया प्रति (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट), शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति (मैट्रिक और इंटर), आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, क्रिमी लेयर सहित, सभी प्रमाण पत्र लाना होगा। प्रमाण पत्र जांच में गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी से संबंधित शपथ पत्र (प्रथम श्रेणी कार्यपालक दंडाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जमा करना होगा।

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी

इसके अलावा सिविल सर्जन नवादा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अवैध/फर्जी नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, चरित्र प्रमाण पत्र मूल में, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी देना होगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध है सूची

सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची जिले के बेवसाईट पर देखा जा सकता है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन करने तथा जांच में सभी कागजात सही पाये जाने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे, उनके सभी वांछित कागजात का सत्यापन दिनांक 27 अगस्त 2022 को जिला राजस्व शाखा नवादा में किया जायेगा। जांच में सही पाये जाने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी जायेगी।

नोडल पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

औपबंधिक नियुक्ति पत्र सत्यापन और वितरण कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, नवादा एवं वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता नवादा को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन एवं औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 05 टेबल पर जांच दल का गठन किया गया है। इसमें वरीय पदाधिकारी क्रमशः सभी वरीय उप समाहर्ता संतोष कुमार, श्रीमती प्रियंका सिंहा, सुजीत कुमार, प्रशांत रामानियां एवं श्रीमती अमु अमला को प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीएम ने दिए हैं आदेश

डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 अगस्त 2022 को 10ः00 बजे पूर्वाहन से 05ः00 बजे अपराह्न तक डीआरडीए सभागार में उपस्थित रहकर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रमाण पत्रों को गहन और सजगता पूर्वक जांच करना सुनिश्चित करने को कहा है।

बालिकाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जरूरी, इसके लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल अनिवार्य

नवादा : सभी किशोरियों के साथ एनीमिया, पोषण तथा मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता पर की गयी विस्तृत चर्चा एक स्वस्थ महिला से ही स्वस्थ्य परिवार का निर्माण होता है। इसलिए परिवार में महिलाओं के स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। किशोरावस्था से ही उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाये तो भविष्य में वे एक स्वस्थ युवती/माॅ बन पाती हैं। किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना जरूरी है। वे एनीमिया, पोषण तथा मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता की जानकारी अवष्य रखें। किशोरियों में एनीमिया भविष्य में मां बनने पर उसके तथा उसके शिशु के संपूर्ण जीवन काल को प्रभावित करता है। सही पोषण से ही एनीमिया को दूर रखा जा सकता है। एनीमिया प्रभावित मां के बच्चे भी एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं और बीमारी का यह चक्र सतत चलता रहता है।

किशोरियाँ मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जानकारियों का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में अवश्य करें। कपड़ों की जगह सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल अत्यन्त ही सुरक्षित है। यह जानकारी किशोर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से रोह प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से पीरामल फाउंडेशन द्वारा किया गया।

डाॅ सतीश कुमार ने बताया हर किशोरी मासिक धर्म के दौरान तनाव या शर्म का अनुभव किये बिना स्वस्थ्य व्यवहार कर रोजमर्रा की जिंदगी को स्वस्थ बना सकती हैं। ऐसे समय में तनाव में नहीं रहें। यह हार्मोन के संतुलन को बिगाड़ सकता है। किशोरियां अपने वजन को लेकर भी सतर्क रहें। आयु और लंबाई का वजन के साथ संतुलन जरूरी है। योग शिक्षक कुमार देवेंद्र ने बताया कि किशोरियां प्रतिदिन व्यायाम करें. शारीरिक गतिविधि मासिक के दौरान दर्द को दूर करने में सहायक है। यह मूड को ठीक और थकान को कम करता है। इस दौरान हल्के व्यायाम करने चाहिए।

मासिक धर्म के दौरान सावधानियों पर चर्चा

एएनएम नीता कुमारी ने किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। किशोरियां मासिक धर्म को लेकर झिझक या संकोच नहीं रखें। सभी जानकारी महिला चिकित्सक से प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म को लेकर मिथक बातों से बचना जरूरी है।

माहवारी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण और प्राकृतिक च्रक है। यह मां बनने की एक प्रक्रिया है। यदि किसी किशोरी को एनीमिया है तो इसका प्रभाव उसके माहवारी चक्र पर भी पड़ता है। साथ ही माहवारी का देर से आना या जल्द आने पर घबराना नहीं चाहिए। कई कारणों से ऐसा होता है इसलिए किसी चिकित्सक से इसके लिए सलाह लेनी चाहिए। मासिक धर्म होने पर सिर्फ सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना आवष्यक है। कपड़ों का इस्तेमाल संक्रमण के खतरे को बढ़ाता है और इससे प्रजनन स्वास्थ कुप्रभावित होता है।

75 किशोरियों ने लिया कार्यक्रम में लिया सक्रिय हिस्सा

कार्यक्रम में रोह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय मालाकार, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी सौरभ कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संभाग प्रभारी अर्चना कुमारी, योग शिक्षक कुमार देवेंद्र, एएनएम नीता कुमारी, फाॅर्मासिस्ट विजय कुमार तथा पीरामल फाउंडेशन से मिथिलेश सिंह, राजेश प्रभाकर, गांधी फैलो उत्सव अक्षय, मोहम्मद सिराज, नीलम, आशु आदि उपस्थित थे।

सावधान.. साधु के वेश में घूम रहा है ठग.. 04 लाख का जेवर के बदले थमाया रुद्राक्ष और जंतर

नवादा : वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वास के चक्कर फंसकर अपना नुकसान कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है. एक ढोंगी साधु ने जेवर को दोगुना करने का झांसा देकर स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी से चार लाख के जेवरात ठग लिए। मामले की शिकायत थाने में की गयी है।

पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी विनय कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी है। स्वास्थ्यकर्मी सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में रहते हैं। एक साधु भिक्षा मांगने पहुंचा. घर में स्वस्थ्यकर्मी की पत्नी अकेली थी। साधु को द्वार पर देख उसने 10 रुपये भिक्षा के रूप में दी लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने 50 रुपये का नोट दिया, फिर भी साधु ने लेने से इंकार करते हुए भूत और भविष्य की बात करने लगा। उसने महिला को बताया कि वह कोई भिखारी नहीं है, बल्कि एक साधु है.” कहा कि आपके पति बहुत दुखी रहते है. इसके बाद इधर-उधर की बात कर जेवरात दुगना करने की बात कहा। पति को फोन करने की बात कही तो कहा कि किसी को मत बताओ। उसने बेटा और पति के मरने की धमकी दी”

साधु के रूप में आए ठग ने महिला को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह महिला को जेवरात दोगना करने का प्रलोभन दिया. पीड़िता यह सुनकर लालच में आ गयी. इसके बाद घर से सारे जेवर और 5 हजार नगद रुपये लाकर साधु को सौंप दिया . इसके बाद साधु अपनी बातों में महिला को उलझाए रखा . फिर मौका देख पूरे जेवरात को एक कपड़े में बांधकर अपने थैला में रख लिया. थोड़ी देर बाद वह उसी तरह के कपड़े में बंधा थैला महिला को सौंप दिया.

थैला से जेवरात हो गए गायब

साधु पीड़िता को थैला पांच दिन बाद खोलने का निर्देश दे चल दिया। साथ ही यह कहकर पीड़िता को डरा दिया कि यह बात किसी को नहीं बताए और पांच दिन से पहले थैले को नहीं खोले, वरना घर में अनहोनी घटना होगी। अगले दिन पीड़िता को रहा नहीं जाता और थैले को खोली जिसमें जेवरात और रुपए तो नहीं थे, बल्कि उसके जगह 8 रुद्राक्ष, 6 ताबीज और दो अंगूठी थी। पीड़ित महिला के अनुसार लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात और 5 हजार नगद की ठगी हुई है. पति को पूरे मामले की जानकारी दी। गौरतलब है कि ऐसे मामले में आए दिन सामने आते है, फिर भी लोग लालच में फंसकर अपना नुकसान कर लेते हैं। मामले की शिकायत थाने में की गयी है।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, दो की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली- गया पथ एसएच 70 के रजौली थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में दो अज्ञात युवकों की मौत हो गयी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवक को घटनास्थल से उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं की गई है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली उसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार में बाइक चालक ने किसी बड़े गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत हुई है। लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की पहचान करने को ले पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।