Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

20 जिलों में बारिश और ठनका का अलर्ट, जानें अपने डिस्ट्रिक्ट का हाल

पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में आज शुक्रवार को बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। कहा गया कि अगले दो दिन तक राज्य में बरसात होगी। लोगों से ठनका को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। खासकर बारिश के दौरान लोग भीगने से बचने के लिए किसी भी पेड़ के नीचे न शरण लें।

दो दिनों तक होगी बरसात

मौसम केंद्र से जारी अलर्ट के अनुसार आज बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर,शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर और इनके आसपास के इलाके में बारिश तथा ठनका गिरने की संभावना है। साथ ही इन सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने गया, नवादा तथा मिथिलांचल के जिलों-दरभंगा और मधुबनी के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर कहा कि इन जिलों में बादल कड़कने के साथ मीडियम बारिश हो सकती है। बताया गया कि मॉॅनसून टर्फ गया और बनारस से होकर गुजर रहा है और चक्रवाती संचरण का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण आज और कल गया, सुपौल, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका एवं जमुई में मीडियम दर्जे की बारिश हो सकती है।