दो अलग-अलग ठिकानों से पांच शराबी गिरफ्तार
खुटौना,मधुबनी : जिले के लौकहा तथा खुटौना पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से पांच शराबी को गिरफ्तार किया है। संध्या गश्ती पर निकले लौकहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंदरझूली गांव में देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबियों पर नजर पड़ी, लिहाजा पुलिस ने उन्हें पकड़ कर थाना ले आई और मेडिकल जांच हेतु खुटौना सीएचसी लाया गया जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई।
पुष्टि होने पर पूछताछ शुरू की गई, जिसमें वे लोग अपना अपना नाम धीरेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव दोनों थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव तथा पशुपति मंडल भजनाहा एवं मोहम्मद हाशिम ललमनिया थाना क्षेत्र के डूबोरबोना गांव का रहने वाला बताया है। इसी तरह खुटौना थाना पुलिस ने भी शराब के नशे में अरुण साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
स्व० सुभाष चंद्र बोस की 78वां पुण्यतिथि मनाई गई
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में देश के आजादी आंदोलन के महानायक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व० सुभाष चंद्र बोस की 78वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी गई थी। वे अपना सर्वस्व न्योछावर करने बाले सेना नायक थे। वे गर्म दल के नेता थे। उनका कहना था “तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा”। वे हथियारों के बलों पर सत्ता पर काबिज होना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कई देशों का दौरा कर हथियारों का जखीरे खड़ा किया था और अंग्रेजी हुकूमत को ललकारे थे।
उनके मार्गदर्शन में हजारों लाखों नौजावनों ने नेताजी के एक इशारे पर मर मिटने को तैयार रहते थे, वे कुशल नेतृत्वकर्ता थे। इस कार्यक्रम में विजय कुमार राउत, अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, मो० आकिल अंजुम, अशोक प्रसाद, मुकेश कुमार झा पप्पू, मो० सबीर, अनंत कुमार ठाकुर, विभूति आनंद, बिनय झा, राजीव शेखर झा, वकील अहमद, रमेश पासवान, अशोक यादव आदि थे।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित आंकड़े एवं किए गए गतिविधियों को एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश
मधुबनी : स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के अंतर्गत एमआईएस पोर्टल तैयार किया गया है। जिले में एनटीपीसी कार्यक्रम अंतर्गत किए जाने वाले सभी गतिविधियों तथा जिले में गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ते द्वारा कोटपा 2003 के तहत उल्लंघनकर्ता को विभिन्न धाराओं में किए गए चालान से संबंधित जानकारी जिला समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक में जानकारी, कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न हितधरकों को दिए गए प्रशिक्षण इत्यादि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन एवं आंकड़ों को पोर्टल पर प्रत्येक महीने अपडेट करने को लेकर जिला एवं अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी को भारत सरकार के द्वारा नामित संस्था इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड लंग डिजीज के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
एनसीडीओ डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बताया जिले में गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ते द्वारा कोटपा 2003 के तहत उल्लंघनकर्ता को विभिन्न धाराओं में किए गए चालान के रूप में अब तक 104403 की वसूली की गई है वही वर्ष 2021-22 में अब तक 131 व्यक्तियों से चालान के रूप में वसूली की गई है।
3 तीन स्तर पर त्रिस्तरीय छापामार दल का गठन
त्रिस्तरीय छापामार दल में 3 तीन स्तर पर दल का गठन किया गया है, जिसमें जिला स्तर पर आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय अध्यक्ष, अधीक्षक सदर अस्पताल सदस्य, जिला नोडल पदाधिकारी (तंबाकू नियंत्रण) समन्वयक सदस्य, जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सदस्य,जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सदस्य, सहायक औषधि नियंत्रक सदस्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(जिला स्वास्थ्य समिति) सदस्य, श्रम अधीक्षक सदस्य, संबंधित थानाध्यक्ष सदस्य अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी अध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदस्य, कार्यपालक दंडाधिकारी सदस्य, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल मुख्यालय समन्वयक सदस्य, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सदस्य, संबंधित औषधि निरीक्षक सदस्य, संबंधित थानाध्यक्ष सदस्य प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समन्वयक सदस्य, प्रभारी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सदस्य, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदस्य, संबंधित थानाध्यक्ष सदस्य होते हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा
सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है।
थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (आईपीसी) की धारा 268 एवं 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है, तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।
विभिन्न जानलेवा बीमारियों की जड़ है तम्बाकू का सेवन
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० एस.पी. सिंह ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी नुकसानदायक बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है। क्रोनिक यानी लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े एवं सांस की नली के कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा होती है। दुनियाँ में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसकी मुख्य वजह अत्यधिक धूम्रपान का करना ही होता है। खैनी, पुड़िया, जर्दा, पीला पत्ती आदि के सेवन से मुंह का कैंसर की संभावना बनी रहती है। इन सभी तरह के रोगों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए धूम्रपान का खत्म होना ही सबसे जरूरी विकल्प है।
बच्चों एवं युवाओं पर अधिक दुष्प्रभाव
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कहा कि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर पड़ रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं। तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि तंबाकू-सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला के लिए सामाजिक चेतना आवश्यक है।
बाल संरक्षण क़ो लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियो के बीच मिथिला कला विकास समिति ने दिया प्रशिक्षण
मधुबनी : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मिथिला कला विकास समिति (सदस्य बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप) के द्वारा बिस्फी प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संस्था के सचिव मनोज कुमार झा द्वारा बाल संरक्षण क़ो लेकर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 18 वर्ष की उम्र तक के प्रत्येक बच्चे को क्या अधिकार हैं विस्तार रूप से समझाया गया। उन्होंने बताया की बाल संरक्षण समिति का गठन का स्तर कैसा हो। जिला बाल संरक्षण समिति प्रखंड बाल संरक्षण समिति, पंचायत बाल संरक्षण समिति, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन सुनिश्चित होना चाहिए। कार्यक्रम मे बाल संरक्षण में कौन-कौन से सदस्य होते हैं, इस पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया की बाल संरक्षण का अर्थ बच्चे के हर अधिकार की सुरक्षा है।
स्वास्थ्य सुरक्षा परिवार समाज एवं सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। श्री झा ने कहा बच्चे समाज के सबसे असुरक्षित हिस्सा हैं, उनकी अपनी जीवन प्रक्रिया पर नियंत्रण कम होता है। खास करके वैसे बच्चे जो परिस्थितिवश व अन्य बच्चों की अपेक्षा काफी कमजोर होते हैं।संस्था सचिव मनोज झा ने बताया संकटग्रस्त परिवार के बच्चे एवं सड़क पर के बच्चे संस्थाओं में रहने वाले बच्चे इन सभी बच्चों पर पंचायत प्रतिनिधियों की नजर होनी चाहिए, जिससे कि उन्हें उनके अधिकार समझा कर उनको सामाजिक दायरे में लाया जा सके।
बहुत बच्चे शारीरिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न से पीड़ित होते हैं।उनको उनका अधिकार देकर समाज के दायरे में लाना होगा। यह पंचायत प्रतिनिधियों का जिम्मेदारी पंचायत स्तर पर कमेटी बनाकर मासिक बैठक कर हमें यह समय-समय पर सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पंचायत में बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी जैसा कोई भी काम नहीं हो रहा है, और यदि हो रहा है तो उसने उसके लिए जो कानून बना है।
उसका प्रतिपादन करते हुए पंचायत कमेटी कार्रवाई कर बच्चों को मुख्यधारा में रखें। यह पंचायत समिति का अधिकार है। कार्यक्रम मे जिला प्रशासन के तरफ से रजनीश कुमार, डीपीआरसी नोडल ऑफिसर कमलेश कुमार डीपीआरसी नोडल ऑफिसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं संस्था गणेश कुमार दास, विकास कुमार, भोगेंद्र ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे।
पुरुष एकल के मैच में मूँगेर के संटू कुमार ने द्वितीय वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को हराया
मधुबनी : बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 16 से 20 अगस्त 2022 तक मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मधुबनी, पटना, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, कैमूर, जहानाबाद, बेतिया, भागलपुर, बेगुसराई, खगड़िया, मूँगेर, नालंदा, नवादा, सहरसा और सिवान सहित कुल 22 जिले से करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में पूरे बिहार से तकरीबन 150 से अधिक सीनियर पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। साथ ही महिला वर्ग के मुख्य स्पर्धा आज 18 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022 तक खेली जाएगी।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन पुरुष एकल के मैच में मूँगेर के संटू कुमार ने द्वितीय वरीयता प्राप्त समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को 50 मिनट के हुए तीसरे राउंड के कठिन मुलाबले में उलटफेर करते हुए 21-17, 16-21, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल के पहले राउंड के मुकाबले में मधुबनी की रितिका गुप्ता को नवादा की काव्या कुमारी ने 15 मिनट के आसन मुकाबले में 21-3, 21-9 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। मधुबनी की कल्याणी कुमारी को नालंदा की सुगंधा कुमारी और पटना की सिमरन सिंह को शिखा शर्मा के विरुद्ध वॉकओवर मिला और तीनो ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं सहरसा की शाहीन अख्तर ने पटना की सारा कौशर को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 13-21, 21-18 से हराया। पटना के तबरेज़ ने वैशाली के तुषार कुमार सेतु को सीधे सेटों में 21-16, 21-18 से मात्रा 25 मिनट में हराया।
गुरुवार तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक पुरूष एकल के शेष मैचों में मूँगेर के पयोद पुष्कर, मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत राज, वैशाली के मनीष कुमार, पूर्णिया के समीर राज, मुजफरपुर के यश वर्धन, दरभंगा के हर्षमणि सिंह ने तीसरे राउंड के अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल में बेगुसराई की वैश्वि भूषण ने सहरसा की कशिश राज को 21-03, 21-02 से और मधुबनी की रिया कुमारी ने सुपौल की सिदरा फातिमा को 21-06, 21-12 के सीधे सेटों में हराकर जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
महिला एकल के अन्य मैचों में कैमूर की फिजा हुसैन ने गया कि सिद्धि गुप्ता को, खगरिया की जसिका रानी ने गया कि सुकृति प्रिया को, समस्तीपुर की आंशिका आर्या ने मधुबनी की स्वाति शिखा से अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। जबकि पुरुष युगल के मुकाबले में सहरसा के पावन कुमार और जीशान आलम को पटना के देवेश कुमार और मुकुल वर्मा के विरुद्ध वॉकओवर मिला और वे अगले अगले दौर में प्रवेश कर गए।
साथ ही दरभंगा के हर्षमणि सिंह और मजिद नबी ने पहला सेट हारने के बाद समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी और रिशव राज को 3 सेट के कड़े मुकाबले में 20-22, 21-16, 23-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं मुजफरपुर के अमृत राज और पटना के आर्यन प्रताप की जोड़ी ने पूर्णिया के अभिराज और वैशाली के विनीत को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से हराया। जबकि वैशाली के सत्यम प्रकाश और तुषार कुमार सेतु की जोड़ी ने भागलपुर के शिवम जैन और सन्नी सत्यार्थी की जोड़ी को 21-13, 21-16 के सीधे सेटों में हराया।
आपको बता दें कि मधुबनी जिला बाद बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना के 35 वर्षों के दौरान मधुबनी में 32 बार राज्य स्तरीय और 6 बार राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता यहाँ खेली गई है। आपको बता दें कि जहाँ बिहार के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपनी राज्य रैंकिंग सुधारने हेतु प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट के एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में खेलने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर आगामी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल सकता है।
पंचायत समिति सदस्य को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी कृषि भवन के सभागार में गुरुवार को बिस्फी प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन बीडीओ मनोज कुमार व पंचायत समिति सह प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण सत्र के प्रारंभ में जिला नोडल पदाधिकारी (आरटीपीएस) रजनीश कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए किये जाने वाले कार्यों में हो रही तकनीकी परेशानी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा प्रशिक्षण की गई। तीन दिवसीय रूप रेखा बताई गई।वही डीपीआरसी के प्रशिक्षक नोडल पदाधिकारी आरटीपीएस रजनीश कुमार के द्वारा 73वें संविधान संशोधन की विस्तृत चर्चा की गई तथा पंचायती राज एक्ट 2006 की क्या उपयोगिता है।
नोडल पदाधिकारी पीएसबी कमलेश कुमार ने पंचायती राज एक्ट में पंचायत समिति की भूमिका के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत कार्य शक्तियां एवं दायित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। सत्र समाप्ति से पहले प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब प्रश्नों एवं शंकाओं का जवाब रजनीश कुमार और कमलेश कुमार द्वारा दिया गया। इसके इसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की जानकारी साझा की, साथ ही धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र को समापन किया गया।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक आयोजित
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी बीआरसी भवन के सभागार में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बिस्फी इकाई की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने की। इस मौके पर संगठन को और अधिक मजबूत करने, संकुल स्तर पर बैठक का आयोजन करने, सहित शिक्षक की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर 15% एरियर के भुगतान नहीं होने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को वेतन उन्नयन का लाभ नहीं देने, स्नातक योग्यता धारियों को 8 वर्ष के उपरांत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं करने, ईपीएफ का लाभ, डीपीई एरियर भुगतान, दक्षता आधारित वेतन वृद्धि भुगतान पर रोक हटाने सहित विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। वही बीआरसी में जमा शिक्षकों का सेवा पुस्तिका शीघ्र सभी शिक्षकों को वापस करने की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिस्फी से की गई है।
इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष विकास ठाकुर ने कहा कि समय से सभी मांग पूरा नहीं किए जाते हैं, तो आंदोलन किया जाएगा। सरकार से समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। इस मौके, देवनारायण चौधरी, छोटे प्रसाद यादव, नरेश निराला, संतोष कुमार मंडल, देव कृष्ण, ईश्वर कुमार, शाहिद अख्तर सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
पुर्व के शराब के नामजद आरोपी को भेजा जेल
खजौली,मधुबनी : जिले के थाना पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक पूर्व के शराब मामले के नामजद आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरीया गांव निवासी फरार चल रहे शराब कारोबारी किशोरी सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शराब मामले को लेकर पूर्व से नामजद अभियुक्त शराब कारोबारी लसकरीया गांव निवासी किशोरी सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।
उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित
जयनगर,मधुबनी : संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य पिछड़े एवं निचले वर्ग के लोगों की सेवा करना है। उन्हें आगे बढ़ाना है, ताकि वे भी आम लोगों की तरह बिना किसी तकलीफ के जिंदगी जी सके। इसी सेवा कार्य के लिए आज हमें सम्मानित किया गया है।
दरभंगा के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था आचार्य चाणक्य फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन परिसर में ‘अखंड भारत संकल्प दिवस उत्सव व कर्म योद्धा सम्मान समारोह-2022’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तर के कई शख्सियतों एवं सम्मानित संस्थाओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सेवामूलक कार्यों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्र एवं राजनीतिक विश्लेषक जितेंद्र नारायण मौजूद रहे।
इस मौके पर आचार्य चाणक्य फाउंडेशन, दरभंगा के संयोजक ने बताया कि हमने मानव सेवा का संकल्प लिया है, और इसी उद्देश्य से संस्था का गठन किया गया है। इसके साथ ही संस्था के पदाधिकारियों की ओर से क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई जाती है। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य स्तर के कई प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया है। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा संस्थाओं एवं लोगों को सम्मानित किया गया। सभी आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार अंग वस्त्र, पाग, माला से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, अयाची नगर ईव संगठन, सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति एवं कामिनी साह, सबिता देवी, अनिता देवी, दुर्गा देवी, हरेराम चौधरी, मनोज सिंह, हर्षवर्धन कुमार, राहुल सूरी, अजय सिंह, संतोष शर्मा व अन्य कई संगठन थे। इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने बताया कि ये सम्मान हमारे लिए अति विशिष्ट है। क्योंकि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हमारे संस्थान का मनोबल बढ़ता है, और हमें सामाजिक कार्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाती है।
वहीं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की सदस्या सबिता देवी, कामिनी साह, दुर्गा देवी, अनिता देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि असहायों एवं निराश्रितों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है। लोगों की सेवा एवं मदद करने से जो आत्मीय सुकून प्राप्त होता है, वह सुकून किसी अन्य कार्य से नहीं मिल सकता। ऐसी में सभी सामर्थ्यवान लोगों को गरीबों की सेवा एवं मदद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हमलोगों ने महिला शशक्तिकरण के दिशा में पहल करके 30 महिलाओं एवं लड़कियों को निः शुल्क सिलाई, कटाई का प्रशिक्षण देने का कार्य किया है, साथ ही भविष्य में ऐसी कई ओर योजनाएं हैं।
वहीं, अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के सदस्य सुमित कुमार राउत ने कहा की कुछ दिन पहले ही हमारी संस्था ने पहली बार रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया था, जिसमें 65यूनिट रक्तदान हुए थे, जिसमें से लगभग 17 यूनिट जरूरतमंद लोगों को दिया जा चुका है। में खुद 41बार रक्तदान कर चुका हूँ, ऐसे में आप सभी को भी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान को आगे आकर मदद करनी चाहिए।
कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को दी कार्रवाई की चेतावनी
खजौली,मधुबनी : जिला के 33-खजौली विधानसभा के स्थानीय प्रखंड के बीएलओ के साथ बीडीओ मनीष कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान निर्वाचक सूची से आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण कार्य की प्रगति की मतदान केन्द्र वार उन्होंने समीक्षा की।
उन्होंने डाटा संग्रहण कार्य अब तक शुरु नहीं करने वाले बीएलओ को फटकार लगाई। कहा कि एक निर्धारित समय अवधि में इस कार्य को संपन्न किया जाना है। बावजूद इस कार्य में कुछ बीएलओ द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, जो कतई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी बीएलओ को आधार डाटा संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। कहा की जिन बीएलओ की प्रगति संतोषजनक नहीं होगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कुछ बीएलओ द्वारा किये गए प्रयास की उन्होंने प्रशंसा की। इस मौके पर बीएलओ श्रवण कुमार, शिव शंकर कुमार संतोष, सुधांशु शेखर, कृष्ण भूषण कुमार, संजीव कुमार, बलराम साहु, पूनम वंदना, ममता कुमारी, अरुण राम, अरुण कुमार सिंह, पवन दास आदि उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट