बाढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव का 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनुमंडल के ब्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष न्यायाधीश (उत्पाद) विजेंद्र पाल, अनुमंडल के मुख्य समारोह एएनएस कॉलेज मैदान में एसडीएम कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह तथा अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष मृगेंद्र कृष्ण ने झण्डोंत्तोलन किया।
वहीं बाढ़ थाना में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर परिषद कार्यालय में आशुतोष गुप्ता, उपकारा में काराधीक्षक प्रशांत ओझा ने झंडोत्तोलन किया। जबकि बाढ़ क्लब, गोपाल गौशाला एवं नेत्रदान समिति में एसडीएम कुंदन कुमार, ने झंडोत्तोलन किया।दूसरी ओर एनटीपीसी के परियोजना परिसर में कार्यकारी निदेशक असित दत्ता ने भी झण्डोंत्तोलन किया।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी अपने सशत्रबल सहित अनुमंडल के राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे अनेकों प्रबुध्दजन मौजूद थे। झंडोत्तोलन के समय सशस्त्र पुलिस बलों ने पदाधिकारी को सलामी दी और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे भी लगाये गये। जबकि झंडोत्तोलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी गईं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट