नीतीश के पाला बदलते ही पवन वर्मा ने छोड़ी TMC, फिर बिहार आयेंगे

0

नयी दिल्ली: CAA मुद्दे पर नीतीश कुमार के तब के स्टैंड पर आपत्ति जता जदयू छोड़ने वाले पवन वर्मा ने आज तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ऐसा उन्होंने नीतीश कुमार के पाला बदल कर विपक्षी खेमे में आने के ठीक बाद किया। जदयू छोड़ने के बाद पवन वर्मा ममता की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने ममता बनर्जी को भेजे ट्वीट में लिखा कि ममता जी कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने मेंर गर्मजोशी के साथ टीएमसी में स्वागत किया था

जदयू में कभी महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक पवन वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर आपत्ति जताई थी। अब नीतीश विपक्ष में आ गए हैं और CAA पर भी उनका स्टैंड बदल जाएगा। तब ऐसी स्थिति में पवन वर्मा के फिर से जदयू में शामिल होने की बात कही जा रही है।

swatva

राज्यसभा में जदयू से सांसद रहे पवन वर्मा ने तब कहा था कि नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस के आगे सरेंडर कर दिया है। नीतीश कुमार ने उस समय सीएए का विरोध करने पर पवन वर्मा को बाहर चले जाने को कहा था। तब वे भाजपा गठबंधन में एनडीए के मुख्यमंत्री थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here