पटना: गठबंधन की राजनीति में चौथी बार पाला बदल के बाद पहली बार नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का पीएम कैंडिडेट बनने के बारे में खुलकर बोला। आज शुक्रवार को पटना में उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि-मैं हाथ जोड़कर कहता हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं सभी लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। लेकिन मैं इस बात के लिए प्रयास करूंगा कि सभी विपक्षी दल एक साथ आ जाएं। यह अच्छी बात होगी कि 2024 में एकजुट होकर लड़ें।
बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं
नीतीश कुमार ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी हमला किया और कहा कि मैं सकारात्मक काम कर रहा हूं। मुझे बहुत से सारे फोन आ रहे हैं। मैं हर चीज कर रहा हूं। मैं सब कुछ करूंगा, लेकिन पहले यहां पर अच्छे से काम करना है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह 2024 के लिए विपक्ष की धुरी बनना चाहते हैं। बिहार में अपनी नई सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद यह किया जाएगा।
15 अगस्त बाद कैबिनेट का विस्तार
इसबीच बिहार के संभावित मंत्रियो की लिस्ट लेकर तेजस्वी यादव नयी दिल्ली गए हुए हैं। वहां आज शाम तक उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात में तेजस्वी मंत्रियों के नाम पर उनसे भी सहमति की मुहर लगवायेंगे। इसके बाद वे बिहार आकर नीतीश कुमार के साथ मिलकर सभी नाम फाइनल करेंगे।ं