Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

(चम्परण ब्यूरो)

कोटवा : प्रखण्ड के सभी विद्यालयों प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का बुधवार को संकल्प लिया। शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों को जारी निर्देश में पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों को प्रकृति को बचाने एवं इसे समृद्ध करने को लेकर 11 सूत्री संकल्प दिलाने को कहा था। वन एवं पर्यावरण विभाग के आग्रह पर शिक्षा विभाग ने इसे सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया ।

11 सूत्री संकल्प लिये स्कूली बच्चे: 1-प्रत्येक वर्ष कम से कम 1 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे। 2-अपने आसपास के तालाब-पोखर, नदी आदि जलस्रोतों को प्रदूषित नहीं करेंगे।3-जरूरत से अधिक जल का उपयोग नहीं करेंगे। 4-घर-विद्यालय, आस-पड़ोस में वर्षा जल के संचय के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

5-बिजली का उपयोग जरूरत भर ही करेंगे। 6-अपने घर, विद्यालय, आस-पड़ोस को स्वच्छ रखेंगे, 7-प्लास्टिक-पालीथिन नहीं कपड़े के थैले का उपयोग करेंगे, 8-जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखेंगे, 9-नजदीक के कार्य साइकिल अथवा पैदल करेंगे, 10-कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करेंगे और ग्यारहवां संकल्प यह होगा कि खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करेंगे।

बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल कृष्ण यादव, बीआरपी विकास वर्मा, यूएमएस गोपी छपरा में शिक्षक राम उदय कुमार, नन्हे कुमार, शिक्षिका नीतू कुमारी एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कार्य किया। प्रखंड के सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीईओ बाल कृष्ण यादव ने बताया की प्रखंड के सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रामबाबू प्रसाद की रिपोर्ट