स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ ने अश्विनी चौबे व नित्यानंद राय को सौंपा ज्ञापन
पटना : बिहार राज्य स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ ने आज अपनी मांगों के समर्थन में पटना में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से राज्य अतिथिशाला तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय से प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलकर ज्ञापन दिया। संघ के महासचिव आनंद वर्धन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगें दोनों नेताओं से की। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों की प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को अन्य राज्यों की भांति समान पेंशन एवं उनके पोता-पोती एवं नाती-नतिनी को बिहार सरकार की सभी नौकरियों में 2% से बढ़ाकर 5% आरक्षण देने तथा उम्र में छूट का प्रावधान करने और साथ में सभी शैक्षणिक संस्थानों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग इत्यादि में 5% नामांकन के आरक्षण की सुविधा तत्काल प्रभाव से देने की मांग की गई है।
श्री चौबे और श्री राय ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को इसपर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शम्भू पांडेय, मनीष तिवारी, भोला भाष्कर शामिल थे।