Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

महासंघ गोप गुट की बैठक में 8 सूत्री प्रस्ताव पारित

महासंघ ने 31 अगस्त 2022 को आयोजित होनेवाली धरना एवं 1 सितंबर 2022 को ब्लैक डे मानने हेतु एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल स्तर पर टीम गठित करने का निर्णय लिया।

(चम्परण ब्यूरो)

मोतिहारी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महासंघ गोप गुट की बैठक सदर अस्पताल मोतिहारी में संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 8 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया।

पारित किए गए प्रस्तावों में विनय कुमार प्रधान लिपिक केसरिया प्रखंड के ऊपर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार नही होने पर चिंता व्यक्त किया गया तथा इस संबंध में त्वरित कारवाई करने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र देने का निर्णय लिया गया। ममता कुमारी के साथ उनके कार्यालय प्रधान तत्कालीन जिला योजना पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जांच हेतु गठित जांच टीम द्वारा रिपोर्ट नही सौपे जाने पर चिंता व्यक्त की गई। दोनों ही मामलों में परिणाम नहीं आने पर अगले एक सप्ताह संघ द्वारा आंदोलन की रूप रेखा तय करेगा।

बैठक में चर्चा हुई कि विभागीय कार्यवाई को एक निश्चित समयावधि एक वर्ष में समाप्त किया जाना है परंतु अनेकों मामले पिछले एक वर्ष से अधिक से लंबित है। इससे न्याय प्राप्ति में विलम्ब हो रहा है। जिला स्थापना उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण मोतिहारी को एक वर्ष से लंबित मामले की सूची तैयार कर संचालन पदाधिकारी के विरुद्ध करवाई करने हेतु जिलाधिकारी को अग्रसारित करने हेतु पत्र देने का निर्णय लिया गया। महासंघ ने 31 अगस्त 2022 को आयोजित होनेवाली धरना एवं 1 सितंबर 2022 को ब्लैक डे मानने हेतु एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल स्तर पर टीम गठित करने का निर्णय लिया।

ब्लैक डे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी सभी संवर्ग के नियमित अथवा संविदा कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे। जिन संवर्गों का निर्वाचन लंबित है उन्हें सदस्यता अभियान चलाते हुए राज्य समेलन से पूर्व निर्वाचन संपन्न करने का मौका देने का निर्णय लिया गया। ताकि उनका डेलिगेशन राज्य स्तर पर मिल सके।

मोतिहारी में 18 नवंबर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारी तथा स्थल चयन के बिंदु पर अगले बैठक में निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही हाल में हुए स्थानांतरण में वरीयता को दरकिनार करने तथा चार वर्षो से एक ही कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों को स्थानांतरण सूचि में शामिल नहीं किये जाने पर बैठक में क्षोभ व्यक्त किया गया। अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई है।

संजय कौशिक, ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट