देशभक्ति के अलावे पारंपरिक कजरी एवं बरसाती गीतों की धुन पर खूब थिरके नन्हें कलाकार
मॉडर्न चिल्ड्रन एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सावन महोत्सव का मनमोहक आयोजन
नवादा नगर : सावन माह के आध्यात्मिक वातावरण में मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से रक्षाबंधन, आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नर्सरी से पंचम वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य-संगीत एवं साज-सज्जा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शुकदेव प्रसाद सिंह एवं मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल के उपप्राचार्य ए. के. सिन्हा के कर-कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल-कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों विद्यालयों के के नन्हें बच्चों की भोली-भाली प्रस्तुतियाँ मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।
बच्चों ने अपने नृत्य एवं संगीत से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। हमारे हृदय से आशीर्वाद निकल रहा है कि ये बच्चे आगे चलकर बेहतरीन कलाकार बनें।
कार्यक्रम में अपने मनमोहक भक्तिगीत, देशभक्ति गीत, कजरी गीत, लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल के छात्र छात्राओं ऋषिका, ऋषभ जैन, तन्वी, आयुष, श्रेया, अनुभव, खुशी, सानिया, प्रिंसी, आदर्श, आदित्य, अन्वी, हितांश, लकी, आराध्या, अनन्या, परी, दिव्यांश, निशा, यशस्वी, प्रकृति, आयुष, सिद्धार्थ, सनाया, सानिया, प्रतीक, अंकुर, समृद्धि, साक्षी, सिद्धि, सुहानी, दिव्या, परी एवं अदिति ने खूब तालियां एवं वाहवाही बटोरी।
वही मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं खुशी, तृषा, मुक्ता, रितिका, आरोही, रजनी, मिस्टी, ऋषिका, वैष्णवी, संजना, सुहानी, सृष्टि, शताक्षी, नैतिक, अंकित, श्रेया, पलक, राजलक्ष्मी, संभव, वंशिका, सृष्टि, खुशी, दीक्षा, अलीशा, अंशिका, दीपसी, वैष्णवी, सोनाक्षी, अंजलि, तृषा, रोहित, वैभव, कार्तिक, पुष्कर, पियूष, विक्की, हर्ष, प्रत्यूष, ईशु आनंद आदि ने भी अपनी कलाकारी से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण पायल सुजाता अनुपमा अपूर्वा मिनी शुभलता सोनम निशा नंदिनी सानिया प्रियंका अजय सिन्हा आदि की भूमिका सराहनीय रही।
विशाल कुमार की रिपोर्ट