Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

ममता ने बदल डाली कैबिनेट, बाबुल सुप्रियो समेत 10 नए मंत्री 

नयी दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अपने दल के नेता का नाम आने के बाद अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने 10 नए चेहरों को मंत्री बनाया है। भाजपा छोड़ टीएमसी से विधायक बने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी मंत्री पद दिया गया है।

जनिये वे प्रमुख नाम जो बनाए गए मिनिस्टर

जानकारी मिली कि ममता सरकार में बाबुल सुप्रीयो, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीब मजूमदार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जबकि बिप्लब रॉय चौधरी और बीरबाहा हासदा को स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री नियुक्त किया गया है। राज्य मंत्रियों में ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन के नाम शामिल हैं।

शिक्षक भर्ती घोटाले की किरकिरी बनी बड़ी वजह

मालूम हो कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद तृणमूल सरकार चौतरफा आलोचना में घिरी है। इसी से मजबूर होकर ममता बनर्जी को अपने मंत्रिमंडल में इतना बड़ा फेरबदल करना पड़ा। इस फेरबदल में सबसे चौंकाने वाला नाम बाबुल सुप्रिया का है जो पिछले साल भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।