देश/विदेश डेस्क: अलकायदा सरगना अयमाल अल जवाहिरी को अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में मार गिराया है। जवाहिरी के ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन ने तब अटैक किया जब वह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के नजदीक एक गुप्त ठिकाने पर छिपा हुआ था। वर्ष 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को जवाहिरी ही लीड कर रहा था। जवाहिरी के मौत की पुष्टि अमेरिका ने कर दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद प्रेस के सामने आकर इसकी घोषणा की है। मिस्र निवासी और पेशे से सर्जन जवाहिरी ने 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए आत्माघाती हवाई हमलों में अहम भूमिका निभाई थी। इस हमले में अमेरिकी विमानों को हाईजैक कर मिसाइल की तरह वर्ल्ड ट्रेड टॉवर से टकरा दिया गया था। इस हमले में करीब 4 हजार नागरिकों की मौत हो गई थी।
खुफिया सूचना के आधार पर जवाहिरी पर यह हमला दो दिन पहले रविवार की दोपहर में की गई। बताया जाता है कि इस ड्रोन अटैक को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक विशेष टीम ने अंजाम दिया। जवाहिरी की मौत की घोषणा को बाद तालिबान हुकूमत काफी गुस्से में है और उसने इसे दोहा समझौते का उल्लंघन कहा है।