दस माह की रोहिणी को अब हरियाणा के माता-पिता से मिलेगा स्नेह
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आवासित बालिका रोहिणी कुमारी (काल्पनिक नाम) की परवरिश अब गुडगाँव, हरियाणा में होगी। क्योंकि, गुड़गांव के एक दम्पत्ति राणा सत्यजित प्रताप सिंह एवं श्रीमती अंशु कुमारी ने 10 माह की रोहिणी को गोद लिया हैl
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आवासित बालिका रोहिणी कुमारी (काल्पनिक नाम) की परवरिश अब गुडगाँव, हरियाणा में होगी। गुड़गांव, के एक दम्पत्ति राणा सत्यजित प्रताप सिंह एवं श्रीमती अंशु कुमारी ने 10 माह की रोहिणी को गोद लिया हैl सोमवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने हाथों से बालिका को उसके भावी दत्तक ग्रहण माता-पिता को सौंपा।
इस अवसर पर ममता झा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ममता झा, समन्वयक श्याम कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की अल्का कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इस पुनीत कार्य के लिये भावी माता पिता की प्रशंसा करते हुए बालिका के बेहतर जीवनयापन की शुभकामनाएं दी। ज्ञातब्य हो कि दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी में 0-06 आयु वर्ग के 05 बालक/बालिकाएं आवासित हैl
बालिका को गोद लेने वाले पिता एक आर्किटेक्ट हैं जबकि माता गुड़गांव में ही शिक्षिका हैंl माता-पिता बालिका को प्राप्त कर बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में CARA वेबसाइट पर दत्तक ग्रहण हेतु रजिस्ट्रेशन कराया था, 3.5 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद उनका नम्बर आया हैl उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया l