IIM बैंगलोर ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल ,3 अगस्त से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल कैट परीक्षा 27 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का कार्यक्रम को 30 जुलाई को घोषित किया गया था।
कैट 2022 के लिए आवेदन 3 अगस्त से शुरू होंगे,और 14 सितंबर, 2022 तक चलेंगे। उसके बाद, एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर की शाम 5 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। इस साल कैट 2022 का आयोजन लगभग 150 शहरों में फैले एग्जाम सेंटर में किया जाएगा।
इस साल फिर से आवेदन शुल्कों को फिर से बढ़ाया गया हैं। सामान्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,300 रुपये है जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 1,150 रुपये है। कैट परीक्षा 150 शहरों में तीन सत्रों में ऑनलाइन मोड में तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी और अवधि दो घंटे की होगी।
उम्मीदवारों को निर्धारित समय में 66 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा। कैट 2022 में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। कैट के नतीजे जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है। कैट 2022 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 % अंकों या समकक्ष CGPA के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। (अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग कैंडिडेट्स (PwD) के मामले में 45 प्रतिशत)।
ईशान दत्त