टूरिस्ट बस में मिली शराब की बड़ी खेप
आरा : भोजपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से पटना जा रही टूरिस्ट बस के तहखाने से करीब 50 बैग शराब जगदीशपुर थानान्तर्गत आरा-मोहनिया एन एच 30 पर से आज सुबह बरामद किया| पुलिस ने चालक और खलासी समेत तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शराब तस्करी के इस बड़े खेल में अंतरराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है। पूरे आपरेशन की मानीटरिंग खुद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। पूछताछ के आधार पर मिले क्लू से पुलिस धंधे से जुड़े और धंधेबाजों को दबोचने में लगी है।
जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के मुग़लसराय से बड़ी मात्रा में शराब स्मगल की जा रही है| उन्होंने तुरन्त ही आरा-होहनिया उच्च राज पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया| इसी बीच एक बस से चेकिंग के दौरान विशेष तहखाने से करीब 50 बैग शराब बरामद की गयी| साथ ही ड्राईवर, खलासी एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है|
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पुलिस ने बस में बने तहखाने की तलाशी ली तो अंदर में जर्दा का करीब पचास से अधिक थैला छिपाए हालत में पाया गया। पुलिस ने थैला को चेक किया तो उसमें 180 एमएल का टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब पाया गया। इसके बाद बस के चालक और खलासी समेत तीन को धर दबोचा गया। बरामदगी की एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस को जब्त कर शराब के पैकेट की गिनती चल रही है।यूपी से लेकर पटना तक के कनेक्शन की जांच रही हैं।
आरोपितों के परिजनों ने सड़क जाम कर सीबीआई जांच की मांग की
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत सरैया स्थित बगीचा में हत्या कर शव को एक बगीचा में आम के पेड़ पर लटकाने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के विरुद्ध में नामजद आरोपितों की महिला परिजनो ने आरा-बलुआ-सिन्हा मुख्य मार्ग को सरैया बाजार स्थित इटहना मोड़ के पास सड़क जामकर सीबीआई व नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रही थी। सड़क जाम होने के बाद इस मार्ग पर कुछ देर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न होने के साथ दोनो तरफ छोटे बड़े वाहनों की कतार लगने से जाम का स्थिति उत्पन्न हो गया। इस दौरान अपने घर के सक्रिय निर्दोष सदस्यो को इस हत्या में नामजद आरोपित बनाए जाने से आक्रोशित महिलाओ ने उक्त मार्ग पर टायर जलाकर कर अपना आक्रोश जताते हुए शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया।
इसमें आरोपितों की पत्नी व पुत्री शामिल थी जो एक षड्यंत्र के तहत अपने पति व पिता को निर्दोष बता इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई जा रही थी। सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद अविलंब पहुंचे। थाना इंचार्ज अरविंद कुमार ने आक्रोशित महिलाओ को एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर निष्पक्ष ढंग से जांच करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया जिसके बाद जाम में फंसे वाहनों का परिचालन सुचारू ढंग से शुरू हो पाया।
बता दे कि विगत शुक्रवार के अहले सुबह लगभग पांच बजे सरैया गांव निवासी स्व0 पारस यादव का 42 वर्षीय पुत्र बिनोद यादव का शव भिखनदास मठिया के पीछे बगीचा में आम के पेड़ से गले में रस्सी बंधी लटकता हुआ मिला था| मृतक के बड़े भाई ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आत्म हत्या का षड्यंत्र रच कर आरोपितों द्वारा शव को पेड़ पर लटकाने को लेकर मृतक के भाई तेजनरायण यादव ने कृष्णगढ़ थाना में स्थानीय गांव के शिव कुमार यादव के पुत्र पिंटू यादव,अक्लु यादव के पुत्र राजेश यादव,उमेश यादव,ललन यादव व राजेश यादव के पुत्र सोनू यादव व मोनू यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
युवक को गोली मारने में तीन अपराधी गिरफ्तार
आरा : भोजुपुर जिला के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे पर भोजपुर के सहार थाने के बड़की खड़ांव गांव के समीप लूटपाट के दौरान पटना के युवक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने उनके पास से लूटे गये दोनों मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार लुटेरों में इमादपुर थानान्तर्गत इमादपुर गांव के ऋषिकेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू, केशव कुमार पांडेय उर्फ टाइगर और मोआप खुर्द गांव का निवासी जयप्रकाश उपाध्याय उर्फ मास्टर हैं। पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है। ऋषिकेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय लूटकांड का मुख्य मास्टर माइंड है। वह कुख्यात और पेशेवर अपराधी है।
भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय इनपुट के जरिए तीनों अपराधियों की पहचान की। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने लूट और गोली मारने में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली हालांकि हथियार नहीं मिल सका है। पुलिस तीनों से हथियार बरामदगी में जुटी है।
एस पी ने बताया कि इमादपुर निवासी ऋषिकेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू इस लूटकांड का मेन सरगना है। उसने ही लूटपाट का विरोध करने पर युवक को गोली मारी थी जबकि दो अन्य बाइक पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो युवक सहार के लोदीपुर से पटना जा रहे थे। उसी बीच नासरीगंज -सकड्डी एसएच 81 पर बड़की खड़ाव के पास तीनों अपराधी पहुंच गये। अपाची बाइक सवार नशे में धूत अपराधियों ने ओवरटेक कर लड़कों को रोक दिया। उसके बाद उनसे मोबाइल, पैसे और बाइक छीनने लगे। इस पर दोनों युवकों ने विरोध किया, तो गुड्डू ने गोली मारी दी। उसके बाद मोबाइल और पर्स लेकर भाग गये।
बता दें कि पटना के सिंघाड़ा कोपा गांव निवासी राम प्रवेश सिंह के पुत्र विजेंद्र यादव 21 जुलाई की शाम बहन के घर लोदीपुर से एक युवक के साथ गांव लौट रहा था। तभी बड़की खड़ांव ब्रह्म स्थान के समीप उजला रंग की अपाची बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने रोक दिया और लूटपाट करने लगा। इसी क्रम में बदमाशों द्वारा उसे गोली मार दी गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इमादपुर के बिहटा की ओर भाग गये थे। एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि इमादपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय एक कुख्यात अपराध कर्मी है। उस पर पूर्व में हत्या और लूट सहित अन्य मामले हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 2005 में उसने सहार के गुलजारपुर गांव में कोरनडिहरी पंचायत के मुखिया की बेटी की गोली मार हत्या कर दी थी। उसके बाद 2011 में चौरी थाने के अटपा गांव के पास रोहतास के नासरीगंज के व्यवसायी से साठ हजार रुपए लूट लिया था। 2012 में नवादा थाना क्षेत्र में एक शोरूम के गार्ड से राइफल लूटने में भी गुड्डू आरोपित रहा। इसके अलावे भी अन्य मामले हैं। दूसरे जिले के थानों से भी उसका आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
‘शुक्रवारी’ सियासत भोजपुर तक पहुंची, कुछ बोलने से बच रहे अधिकारी
आरा : बिहार सरकार के निर्देशानुसार बिहार के सभी सरकारी विद्यालय रविवार को ही बंद रहते है| लेकिन हाल के दिनों में सीमांचल में कई ऐसे विद्यालय हैं जो कि रविवार की बजाय शुक्रवार को बंद किए जाते हैं। वैसे तो शुक्रवार को विद्यालय बंद करने का कोई सरकारी प्रावधान नहीं है लेकिन सहूलियत के आधार पर शुक्रवार को विद्यालय को बंद किया जाता है।
भोजपुर जिले में भी कई विद्यालय रविवार की बजाय शुक्रवार को बंद किए जाते हैं। जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, उसमें एक बात सामने आई है जो काफी महत्वपूर्ण है। सरकारी वैसे विद्यालय जो कि उर्दू प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं, वहां उर्दू की पढ़ाई होती है मगर संस्कृत की पढ़ाई नहीं होती है। इसके ठीक विपरीत हिंदी मध्य और प्राइमरी विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई होती है और वहां पर उर्दू की पढ़ाई नहीं हो पाती। जिसके कारण उन विद्यालय को शुक्रवार को बंद किया जाता है।
उर्दू विद्यालय में हिंदी भाषी छात्र, उसमें भी कई छात्र संस्कृत पढ़ने वाले हैं लेकिन उनकी पढ़ाई वहां नहीं हो पाती है। भोजपुर जिले में भी सैकड़ों ऐसे विद्यालय हैं जो कि शुक्रवार को बंद होते हैं। इस पर जिले के कई लोगों की अलग-अलग राय है। कोई शिक्षा के समान अधिकार को लागू करने की बात करता है तो कोई सरकारी विद्यालयों में छुट्टी एक ही दिन रखने की बात करता है।
इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। किशनगंज से शुरू हुआ ये मामला पूरे बिहार के हर जिले तक पहुंच गया है। शिक्षा विशेषज्ञों की मानें तो शिक्षा की नीति एक होनी चाहिए और उसमें समानता होनी चाहिए। उनके अनुसार विद्यालय को रविवार को ही बंद रखने की बात सही बताई जाती है। इस मसले पर भोजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन से जब बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
भाष्कर समिति के सदस्य की मौत
आरा : भाष्कर समिति के सदस्य तथा विख्यात कर्मकाण्ड के ज्ञाता वाक्शक्ति के धनी भोली बाबा के निधन पर आरा के सिद्धनाथ मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया| शोकसभा की अध्यक्षता पंडित ओम प्रकाश मिश्र ने की| हुतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी| इस अवसर पर पंडित ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्व भोली बाबा ज़मीरा गाँव निवासी थे पर अधिकाँश वे आरा में ही रहते थे।
वे कर्मकाण्ड के विख्यात ज्ञाता थे एवं इस क्षेत्र में उनकी विशेष पहचान थी| स्व भोली बाबा मग शिरमौर्य, वाक्शक्ति के धनी, अत्यंत विनम्र एवं मृदुभाषी थे| उन्होंने आगे कहा की आरा के प्रसिद्ध पातालेश्वर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कराने के बाद वे मंदिर प्रान्गड़ में आराम कर रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पडा और तत्काल उनकी मौत हो गयी| उनकी असामायिक मृत्यु से सामाज को अपूरणीय क्षति हुयी है| परमपिता परमात्मा उनकी गतआत्मा को अपनी शरण में स्थान तथा शांति प्रदान करे| इस अवसर पर पंडित विजय मिश्र, पंडित बरमेश्वर मिश्र, पंडित दिनेश पाण्डेय तथा अन्य उपस्थित थे।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट