28 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

अवैध बालु खनन, परिवहन व भंडारण में संलिप्त नौ ट्रैक्टर तीन बाइक जब्त

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा-कोईलवर फोरलेन पर पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से फूहा गांव स्थित एक चिमनी भठ्ठा पर छापेमारी कर अवैध बालु खनन कर उसका परिवहन कर भंडारण करने में संलिप्त नौ ट्रैक्टर व तीन बाइक जब्त किया है।

दस हजार सीएफटी अवैध बालु भंडारण की जांच भी की गयी। इसके विरुद्ध खनन विभाग ने अवैध बालू का खनन व उसका भंडारण में संलिप्त ट्रैक्टर मालिक,चालक एवं रैयत को चिन्हित कर उनके ऊपर 20 लाख के जुर्माना लगा कर बड़हरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

swatva

खनन विभाग व पुलिस की कार्रवाई से अवैध बालु के धंधे में शामिल बालु माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। बालु पासिंग गिरोह के सदस्य व अवैध बालु कारोबारी पूरे दिन भागते नजर आ रहे थे।

बलिया-आरा रेलवे लाइन सर्वे अमान्य

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा विधान सभा से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बलिया-आरा रेलवे लाइन सर्वे को पूरी तरह से खारिज करते हुए अमान्य बताया है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद बीरेंद्र सिंह से वार्ता के क्रम में बलिया-आरा रेल लाइन को बड़हरा प्रखंड के महुलीघाट पर गंगा पर पुल निर्माण करने के साथ इन क्षेत्रों से रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया था।

उन्होंने कहा कि भले ही सर्वे में उनका गांव जुड़ा है लेकिन यह प्रस्ताव उन्हें मान्य नहीं है। उन्होंने कहा की आगामी 31 जुलाई तक पार्टी द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हूँ पर उसके बाद वे दिल्ली में इस रेल लाइन को बड़हरा की तरफ से निकालने के लिए संबंधित लोगो से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि रेल लाइन सर्वे के विरुद्ध में सरैया में हुयी बैठक का वे समर्थन करते है|

सरकारी योजनाओं की सफलता देश के युवाओं की कर्तव्यनिष्ठा पर निर्भर -उप विकास आयुक्त

आरा : नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के तत्वधान में आओ गंगा को जाने कार्यक्रम के पांचवे संस्करण का आयोजन विद्या भवन सभागार में किया गया तथा प्रशिक्षण शिविर के सभी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि भोजपुर के उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, विशिष्ठ अतिथि, नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह, गंगा जिला समिति के कार्यक्रम संयोजक कुमार अभिषेक, नमामि गंगे योजना के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य गंगा के सांस्कृतिक, भौगोलिक और राष्ट्रीय महत्व को लोगों तक समझाना है। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने कहा कि आज इस विषय को जन जन तक ले जाना अति आवश्यक है क्योंकि हम गंगा को नदी की नहीं बल्कि मां का दर्जा देते हैं| गंगा अनादि काल से एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति है जो अपनी धाराओं से भारत को मां की तरह पालने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के लिए मैं साधुवाद देता हूं कि युवा इस तरह के सत्र रखकर गंगा के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

निकिता सिंह ने कहा कि युवाओं को इस क्षेत्र में भी आगे आना होगा क्योंकि नदियां कृषि व्यापार वनीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| आज इसकी रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। कुमार अभिषेक ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के द्वारा युवाओं के व्यक्तिगत विकास के लिए इस तरह कार्यक्रम का आयोजन अति आवश्यक है| मैं नमामि गंगे की पूरी टीम को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देता हूं जो समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैंl अमित कुमार सिंह ने बताया कि आओ गंगा को जाने कार्यक्रम को कराने का मूल उद्देश्य यही है कि भौगोलिक सांस्कृतिक और वर्तमान परिवेश को जन-जन तक पहुंचाना है इस कार्यक्रम में गंगा से जुड़े कई प्रश्नोत्तरी और गंगा के ऊपर विशेष चर्चा की जाती है।

इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक स्पेयरहेड टीम और गंगा दूत के साथ कई युवा उपस्थित रहे, अंजली कुमारी, अंजलि तिवारी पायल डिल्लू कुमारी, अंकिता राज, सूर्य कुमार मणि, चंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, प्रकाश सिंह, अक्षत मिश्रा, अमन राज, विक्की सिंह, अनंतेसवर कुमार पांडे, राजन कुमार,विवेक राय चंदन चांद,राहुल कुमार पीयूष कुमार आशीष कुमार सिंह ,ऋषि कुमार, राहुल कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

आरा : दानापुर रेल खंड के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 12336 लोकमान तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी के दौरान आरपीएफ पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद की। इसकी कीमत करीब 3100 रुपये बताई जा रही है| इस संबंध में आरा के जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज की गई है। बताया गया है कि आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर प्लेटफार्म नंबर एक पर 27 नग अंग्रेजी शराब लावारिस बैग में बरामद हुयी है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि लोकमान्य तिलक ट्रेन में बेड से 27 नग अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत 3100 रुपया बताया गया। इस संबंध में एसआई चेतराम मीणा द्वारा जीआरपी को वहीं इस मामले में बिहार निषेध और उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।

ठनका गिरने से 2 की मौत,2 जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के सहार थानान्तर्गत ननऊर गांव के समीप धनखेती बधार में धान रोपनी कर रही चार महिलाएँ ठनका की चपेट में आ गयी जिसमे दो की मौत हो गई है। मृतक ननऊर गांव निवासी रामानुज पासवान की 45 वर्षीया पत्नी भगवानों देवी एवं पप्पू शर्मा की 35 वर्षीया पत्नी शारदा देवी है। दो जख्मी महिला ननऊर गांव निवासी हबीब अंसारी की 40 वर्षीया पत्नी जमीला खातून है जो कि बेहोश है दूसरी शिवनाथ पासवान का 32 वर्षीया पत्नी अतिसुंदर देवी है। ग्रामीणों ने दोनों जख्मी महिलायों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया|

पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसी बीच ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए ननऊर गांव के समीप सकड़ी नासरीगंज स्टेट हाईवे रोड पर शव को रखकर जाम किया गया। जाम लगभग 2 घंटा तक लगा रहा एवं गाड़ी की लंबी कतारें लगी रही। इसी बीच स्थानीय मुखिया जगदीश चौरसिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपए दिए और आगियांव प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिवारिक लाभ के रूप में मृतक के परिजनों को बीस-बीस हजार का चेक दिया|

अंचला अधिकारी ने बताया कि आपातकाल मृत्यु होने से 500000 रूपये देने का प्रावधान है जो कागजी प्रक्रिया होने के बाद मिलता है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद रोड जाम को समाप्त किया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि व परिजनों का सम्मान

आरा : वीर कुंवर सिंह किला मैदान में स्वयंसेवी संस्था ‘भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल जगदीशपुर’ के तत्वाधान में 23वां कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं परिजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अमन इंडियन एवं संचालन मुकेश चौधरी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह के प्रतिनिधि इंजीनियर धीरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जगदीशपुर अनुमंडलधिकारी सीमा कुमारी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भोजपुर अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह, 05 बिहार बटालियन एनसीसी, आरा के मनीष कुमार पदाधिकारीगण, रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी, भोजपुरिया जनमोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. कुमार शीलभद्र, प्रोफेसर महावीर प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं अमर जवान ज्योति स्मारक, अखंड भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों क्रमशः शहीद अशोक सिंह की धर्मपत्नी संगीता देवी ग्राम-रक्टू टोला, शहीद चंदन यादव, पिता हृदयानंद सिंह, ग्राम ज्ञानपुरा, शहीद अभय मिश्रा पिता गजेंद्र मिश्रा ग्राम तुलसी हरिगांव, शहीद रमेश रंजन सिंह पिता राधामोहन सिंह, ग्राम देवटोला, शहीद हरेराम यादव पुत्र धीरज कुमार, शहीद लालजी सिंह पुत्र नीरज कुमार ग्राम मुंगौल शहीद भीम कुमार, पिता माला राम ग्राम दूलौर, शहीद उमाशंकर राय, पुत्र सागर कुमार ग्राम जैतपुरा, शहीद हरेकृष्ण यादव पत्नी गीता देवीी, ग्राम मसुढी को अंग वस्त्र, शहीद स्मृति पत्र एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु गमला में पौधा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए अमर जवानों के त्याग और बलिदान का कर्ज हम सभी देशवासी कभी नहीं चुका सकते। देशवासियों को शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में हमेशा सम्मिलित रहना चाहिए। संस्था अध्यक्ष अमन इंडियन ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार से जगदीशपुर की जनता द्वारा वर्षों पूर्व किए गए मांग शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति स्मारक एवं जगदीशपुर आरा मुंडेश्वरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य करने की मांग की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत एवं वंदे मातरम्, भारत माता की जय, देश के शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाकर किया गया।

मौके पर कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह, मेजर कन्हैया सिंह, सूबेदार मेजर बलराम राय, हनुमान सिंह, जयराम सिंह, हवलदार वीके ओझा, राज किशोर, किशोर सिंह, विश्वजीत पांडेय, सुनील कुमार, सागर कुमार, शुभम कुमार, सुधीर साहिल, अमन भारद्वाज, मंटू कोडेला, दीपक पांडेय, सुदामा जी पांडेय, अभिषेक उर्फ शंकर कुमार, संजय शेखर गुप्ता, अजीत सोनी, प्रदीप सिंह, पूर्णेन्दु सिन्हा, रंभू यादव, श्रीमतनारायण सिंह, आदित्य प्रसाद, आरके चंचल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति अच्छी—आईजी

आरा : पटना के आईजी गणेश कुमार ने भोजपुर एसपी कार्यालय में अफसरों संग समीक्षात्मक बैठक के बाद नवादा थाने का जायजा लिया और केस का रिव्यू किया। बैठक में आईजी द्वारा अपराध पर नियंत्रण के सभी पहलुओं पर चर्चा की गयी‌। इस दौरान लंबित कांडों और वारंटों के निष्पादन से लेकर गिरफ्तारी तक की समीक्षा की।

पेंडिंग केस और वारंटों के निष्पादन में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान का निर्देश दिया। केस के डिस्पोजल में आने वाली समस्याओं के बारे में अफसरों से फीडबैक भी लिया। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में आईजी ने अफसरों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया। उसके बाद आईजी नवादा थाना गये और गंभीर केस का रिव्यू किया।

उन्होंने अपराध और विधि-व्यवस्था नियंत्रण में जिले की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। इससे पहले आरा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में एसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी हिमांशु, पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, नगर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय कुमार समेत जिले के सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल थे।

सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 108 दिपीय महाआरती का हुआ आयोजन

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा नगर थानान्तर्गत बिंद टोली स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में श्रावण शिवरात्रि के मौके पर 108 डीपीय महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह उर्फ सेठ जी, बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी, आरा नगर निगम की निवर्तमान महापौर रूबी तिवारी, निवर्तमान उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा, पूर्व मेयर सुनील यादव, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह, सत्यनारायण उपाध्याय, निर्वतमान वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, वार्ड पार्षद अखिलेश सिंह, जदयू नेता विष्णु मिश्रा, भाजपा नेता अंकित तिवारी तथा जिले के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि भगवान शंकर सृष्टि के रचयिता हैं। बाबा सिद्धनाथ मंदिर पुरखो के द्वारा स्थापित किया है। यहां साक्षात भगवान का वास होता है। बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के महंत मंटू गिरी के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, चुनरी एवं सिद्धनाथ बाबा के तैल चित्र देकर अपना आशीर्वाद दिया। यह मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है, यहां जो भी आता है बाबा उसकी मुरादे पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का श्रृंगार भी किया गया।

भोजपुर में भारी मात्रा में गोली के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भोजपुर जिला के बड़हरा थाने के दियारा इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में गोलियों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तीनों से कड़ी पूछताछ कर रही है‌। इनकी पहचान कोइलवर के नारायणपुर निवासी सोनू कुमार राय व आशुतोष जिंदल और भोजपुर के चांदी के नीरज कुमार के रूप में हुई है। इसमें नीरज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है| पुलिस मामले की जांच कर पुरे गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रही है|

भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह आज प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू के धंधे से जुड़े तत्व यूपी के बलिया इलाके से अवैध गोली की खेप लेकर भोजपुर आ रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ और भोजपुर जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर घेराबंदी की। इसके बाद बडहरा और कोईलवर के दियारा इलाके से धर दबोचा गया।इनके पास से एक आल्टो कार और चार मोबाइल भी जब्त किये गए है। प्रारंभिक जांच में अपराधियों के अवैध बालू के धंधेबाजों से जुड़े होने की बात सामने आई है। तस्करों के पास से .315 बोर की करीब दो हजार गोलियां बरामद की गयी है‌।

बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी के साथ एसटीएफ को बड़हरा इलाके में गोली और हथियारों की खेप के साथ तस्करों के आने की सूचना मिली थी। उसी आधार पर टीम ने छापेमारी कर गोलियों के जखीरे के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों का कनेक्शन अवैध बालू खनन के धंधेबाजों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है । पटना के सिपाही गैंग से भी तार जुड़े होने की बात शुरुआती जांच में सामने आ रही है।

अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। यह बात आ रही कि बालू गए अपराधी भोजपुर और पटना के बालू धंधेबाजों को गोलियों की आपूर्ति करते थे। अभी छापेमारी चल रही है। पिछले दिनों भोजपुर पुलिस ने अवैध बालू के धंधे से जुड़े विकास यादव, विदेशी राय और अमीरी राय को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पकड़े गए धंधेबाजों से मिले क्लू के आधार पर पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इन्‍हें धर दबोचा।

हथियारबंद लोगो ने छत पर चढ़कर मां-बेटे को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी थानान्तर्गत पोसवां गांव में दोपहर छत पर चढ़कर हथियारबंद लोगो ने मां-बेटे को गोली मारकर ज़ख़्मी कर दिया| दोनो गड़हनी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनो चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। गड़हनी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई हैं। जख्मियो में गड़हनी थानान्तर्गत पोसवां गांव निवासी राम सिहांसन सिंह की 56 वर्षीया पत्नी आशा देवी एवं 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है|

जख्मी के पति राम सिंहासन सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर उनके भाई श्रीराम सिंह से विवाद चला रहा है। उनके द्वारा छह बिगहा जमीन में से चार बिगहा जमीन को बेच गया था। उसी मामले को लेकर जब उनका पुत्र उनसे पूछताछ करने गया तो उनके भाई श्रीराम सिंह ने कहा कि चलो यहां से जाओ। इसके बाद श्रीराम सिंह एवं उनका पुत्र श्याम सिंह छत पर चढ़कर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मेरी पत्नी एवं बेटे को गोली गई।

नहर- नदी किनारे बन्द नलकूप, खाद की कलाबाजारी पर रोक लगाने के सवाल पर सिचाई मंत्री, कृषि मंत्री और लघु जल संसाधन मन्त्री का पुतला दहन किया गया

आरा : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के कटेया नहर में निचले छोर तक पानी नही पहुँचने, नहर-नदी किनारे बन्द नलकूप को चालू नही होने, खाद की कलाबाजरी के विरुद्ध सिचाई मन्त्री, कृषि मंत्री और लघु सिचाई मंत्री का पुतला दहन किया गयाl पुतला दहन सभा की अध्यक्षता बीर बहादुर सिह ने किया किया संचालन राजू यादव ने कियाl

इस मौके पर बोलते हुए जगदीशपुर विधान सभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि पुतला दहन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज इसाढ़ी बाजार पर कटेया नहर के किनारे किया गया| उन्होंने कहा कि सिचाई विभाग के मंत्री एवं पदाधिकारी की लापरवाही के कारण जगदीशपुर और भोजपुर की नहरों के निचले छोर तक पानी नही पहुँच रहा है|

कृषि मन्त्री और विभाग के पदाधिकारियों की मिली भगत से खाद ब्यापारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं| उन्होंने आगे कहा कि लघु सिचाई विभाग के मंत्री और विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही के कारण नहर- नदी किनारे बन्द नलकूप चालू नही हो पा रहे हैंl भाई दिनेश ने कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मन्त्री के संसदीय क्षेत्र भोजपुर जिला के अंदर दर्जनों गावों मे 10-15 दिनों से कृषि कार्य के लिए लगा 25 केविये का ट्रांस्फोर्मोर् जला हुआ है किसानों की रोपनी बाधित है लेकिन ऊर्जा मन्त्री को कोई चिंता नही हैl

भाई दिनेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपया डीजल अनुदान हेतु कैबिनेट मे पास कराया है जबकि बिहार में एक भी डीजल पम्प सेट चालू नही है| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता होती तो 30 करोड़ रुपया नहर की सफाई के लिए देते, किसानों का कृषि बिल माफ करते, किसानों के लिए जले ट्रांसफार्मर बदलवाते तथा हर जिला मे 500-500 सौ ट्रांस्फोर्मोर् की ब्यवस्था करते|

उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे तो विधान सभा के अंदर और बाहर आंदोलन कर जिस नहर में 25 वर्षों तक पानी नहर के नीचे छोर तक पानी नही पहुँचा था उस नहर के निचले हिस्से तक सफाई करवा कर पानी पहुचाया थाl उन्होंने आगे कहा कि नहर के निचले हिस्से तक पानी पहुँचे, नहर में बग़ैर तातील लगाए लगातार पानी सभी नहर मे जाए इसकी ब्यवस्था चीफ इंजीनियर सोन अंचल डिहरी करे इसके लिए सिचाई मन्त्री और सचिव जल संसाधन विभाग बिहार के चेम्बर मे बैठेंगे।

पुतला दहन कार्य क्रम मे बीरेंद्र सिह, धनजय सिह, अरबिंद यादव, विनोद सिह, भरत सिह पहलवान, ललन यादव, राजकुमार सिह, गाया सिह, भोलि यादव सहित सैक्डो लोग थे| भाई दिनेश ने कहा की एक सप्ताह के अंदर नहर की सफाई कर निचले हिस्से तक पानी नही पहुँचा तो सड़क जाम होगाl

शाहपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुयी सड़को की पैमाइश

आरा : भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर शाहपुर के सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा शाहपुर आरा-बक्सर मेन रोड एनएच 84 एवं शाहपुर-बनाही सड़क की पैमाइश कराई गई। सड़कों की पैमाइश राजस्व अधिकारी श्रेया मिश्रा के नेतृत्व में अंचल अमीन द्वारा किया गया। राजस्व अधिकारी ने बताया कि पहले सड़कों की पैमाइश कर उसका सीमांकन कराया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हालांकि प्रशासन द्वारा सड़कों की पैमाइश के बाद सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालो लोगो मे हड़कंप मच गया। चारों तरफ इस बात की चर्चा होने लगी है कि अतिक्रमण हटने वाला है जिसको लेकर पैमाइश कराया जा रहा है। इसके पूर्व शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा भी आरा-बक्सर मेन रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण को लेकर नोटिस भेजी गयी है।

करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक मिस्त्री समेत दो की मौत

आरा : भोजपुर जिला के दो थाना क्षेत्रों में करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक मिस्त्री समेत दो की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आरा नगर थाना थानान्तर्गत जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर के सामने करंट की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक नगर थानान्तर्गत रौजा मोहल्ला निवासी शिवजी प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। वह पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री था। जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर के सामने इलेक्ट्रिक रिपेयर का दुकान चलाता था। दूसरी घटना उदवंतनगर थानान्तर्गत असनी गांव में करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक उदवंतनगर थानान्तर्गत असनी गांव निवासी कमलेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वह बीए का छात्र था।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here