Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी का हमला, कहा – खुद को कानून से भी ऊपर समझता है गांधी परिवार

पटना : भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चों के राष्ट्रीय सम्मेलन पटना में 30 और 31 जुलाई को पटना में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 30 जुलाई को तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा पार्टी के कई कद्दावर नेताओं का भी बिहार आना शुरू हो गया है।

इस सम्मेलन को लेकर बताया जा रहा है कि ये नेता बिहार के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और केंद्र की नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पटना आ गए हैं।

कानून-व्यवस्था, जूडिसियरी पर भी विश्वास नहीं करते

वहीं,पटना आते ही तेजस्वी सूर्या सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये जो नाटक हो रहा है वो बताता है कि ये लोग कानून-व्यवस्था, जूडिसियरी पर भी विश्वास नहीं करते। गांधी परिवार खुद को कानून से भी ऊपर समझता है। हमारे नेता नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने भी इस तरह की जांच का सामना वर्षो तक किया है। सूर्या ने पटना में टेरर मॉड्यूल के खुलासे पर कहा कि PFI समेत ऐसे तमाम इस्लामिक संगठन जो देश में उन्माद फैला रहे हैं उसपर बिहार समेत पूरे देश में प्रतिबंध होना चाहिए। इसके लिए हम संसद भवन में आवाज उठाएंगे।

इसके अलावा तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अगले दो दिन दिनों तक भाजपा के सभी मोर्चो की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है। उसी संदर्भ में प्रदेश के लगभग हर मंडल में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान भी आयोजित है। उन्होंने कहा कि इसी के सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आए हैं।

गौरतलब हो कि, भाजपा के सभी 7 मोर्चों (किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन 30 जुलाई को जेपी नड्डा करेंगे। वहीं, समापन कार्यक्रम में 31 जुलाई को अमित शाह हिस्सा लेंगे। नड्डा और शाह के आगमन से प्रदेश के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि बीजेपी के सभी मोर्चों के संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रदेश बीजेपी ने 24 कमेटियां गठित की हैं।