Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव, पिता ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप, ग्रामीण कह रहे आत्महत्या

नवादा : जिले के धमौल ओपी के बीजू बीघा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की शाम घर के अंदर ही फांसी के फंदे से झूलता शव पाया गया। ससुराल के परिजन और ग्रामीण घटना को आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टरमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

मृतका बीजूबीघा के सुभाष कुमार की 22 वर्षीया पत्नी अंजली कुमारी बताई गई है। दो वर्ष पहले शादी हुई थी। गोद में छह माह की बेटी है। परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। जब वापस आए तो वह फंदे में झूलती दिखी। तत्काल सूचना धमौल ओपी की पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने फंदे में झूलते शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। गांव वालो ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी।मृतका के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।

धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे, सभी बिंदुओं पर जांच शुरू की गई है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मृतका अंजली की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उसका एक छह माह की बेटी भी है। बेटी की मौत से मां, पिता उमेश महतो एवं अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ससुराल और मायके में गम का माहौल है।

मृतका के पिता कादिरगंज ओपी क्षेत्र के घोसतामा निवासी उमेश महतो ने बताया कि 2020 में हिंदू रीति रिवाज से बड़े धूमधाम से बेटी की शादी बीजूबीघा निवासी राजो महतो के सुपुत्र सुभाष कुमार के साथ किया था। दो साल में ही उसकी मौत हो गई।

31 जुलाई से 04 अगस्त तक बंद रहेंगे जन वितरण की दुकानें

नवादा : जिले की जन वितरण प्रणाली की दुकान है 31 जुलाई से 04 अगस्त तक बंद रहेंगे। ऐसा जनवितरण दुकानदारों के आंदोलन के चलते होगा। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन नई दिल्ली एवं बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के डीलर दिल्ली जाएंगे। इसको लेकर जिले की पीडीएस दुकानें 04 दिनों तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि 9 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए दिल्ली जाना है। 02 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसलिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक जिले की सभी पीडीएस दुकानें बंद रहेगी।

चोरों ने दुकान में चोरी का किया असफल प्रयास

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर अकौना बाजार स्तिथ कामाख्या मार्केट का मेन गेट का ताला चोरों ने तोड़ डाला पर चोरी करने में असफल रहे। गृहस्वामी ने घटना की सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें दो साल पहले भी अकौना बाजार स्तिथ कामख्या मार्केट के वीणा ज्वेर्ल्स में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के जेवरात की चोरी कर ली थी। नगर में चोरी की बढ़ती घटना से व्यवसायी से लेकर गृहस्वामी तक परेशान हैं। बावजूद पुलिस चोरी की घटना रोक पाने में विफल साबित हो रही है।

मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में युवक की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के नवादा- रजौली मुख्य मार्ग पर फतेहपुर मोड के समीप बुधवार की रात्रि ट्रक व बाइक के बीच टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के खजुरी बिगहा निवासी मुसाफिर प्रसाद के पुत्र 26 वर्षीय लोकेश कुमार के रूप में की गई।

मृतक बाइक पर सवार होकर नवादा से अपने घर खजुरी बिगहा लौट रहा था। इसी क्रम में अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने युवक की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद युवक की मौत हो गई। ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया। शव के सड़क पर रहने के कारण सड़क जाम हो गया। आधे घंटे के अंदर पुलिस ने जाम हटा दिया।

बता दें राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31 पर फोरलेन का काम चल रहा है। बारिश होने के कारण सड़क कीचड़मय होने के कारण आये दिन कई बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

डॉक्टर की लापरवाही के कारण निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक बाजार में अवैध रूप से संचालित माया नर्सिंग में प्रसूति महिला की मौत हो गई। मौत बाद परिजनों ने डॉक्टर राजीव रंजन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा। घटना के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। बताया जाता है कि उपरावां गांव के प्रकाश पासवान अपनी पुत्री काजल कुमारी को प्रसव के लिए माया नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर ने बड़ा आपरेशन से प्रसव कराने की बात कही।

डॉक्टर ने आपरेशन कर बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला। लड़का जन्म लेते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसव बाद महिला की स्थिति गड़बड़ाने लगी। लेकिन डॉक्टर ने परिजन को इसकी जानकारी तक नहीं दी। धीरे-धीरे महिला की स्थिति नाजुक होते चली गई और थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है।

मृतका के पिता प्रकाश पासवान ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी नालंदा जिला अंतर्गत अटा बिशनपुर गांव निवासी ललन पासवान से किया था। कुछ दिन पहले अपनी पुत्री को प्रसव कराने के लिए अपना घर लाए थे। निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण पुत्री की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका अपने पीछे दो पुत्री व नवजात छोड़ गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बावत परिजनों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर नर्सिंग होम व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रसोई गैस वितरण में नियम कायदे का पालन नहीं, वितरकों की चल रही मनमानी

नवादा : जिले में लाखों करोड़ों का वारा न्यारा करने वाले रसोई गैस वितरकों के लिए कायदे कानून कोई मायने नहीं रखता । सबकी अपनी मर्जी है, कहीं कहीं तो सबकुछ दबंगई से हो रहा है। पूरे मामले की तह तक जाने पर एक बात और खुलकर सामने आई कि रसोई गैस की एजेंसी जिले के कई शहर बाजारों में है।

अलग अलग कंपनियों के ये वितरक नियुक्त हैं। लेकिन, वितरण को लेकर निर्धारित एरिया नहीं है। जिस वितरक को जहां तक मर्जी होती है, सिलिंडर पहुंचा देते हैं। स्वाभाविक सी बात है कि जब अपने एरिया से दूर दूसरे प्रखंडों तक सिलिंडर आपूर्ति करने जायेंगे तो ट्रांसपोर्टिंग चार्ज ज्यादा होगा ही। यहां बड़ा सवाल है कि ऐसा होना सही है? अगर नहीं तो ऐसा क्यों किया जा रहा है? पड़ताल के दौरान कई वितरकों ने कहा कि 40 से 45 किलोमीटर की दूरी तयकर सिलिंडर पहुंचा रहे हैं। खर्च अधिक आ रहा है। कंपनी सुनती नहीं है।

इस बारे में आईओसी के अधिकारी प्रियरंजन कहते हैं कि यह गलत है। हर इलाके में वितरक की नियुक्ति है, फिर कोई इतनी दूरी तय कर क्यों सिलिंडर की पहुंचाते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। अगर करते भी हैं तो संभव है की उनके पुराने उपभोक्ता हों, फिर भी निर्धारित मूल्य यानि फिलहाल का निर्धारित दर 1150 रुपये 50 पैसे ही लेना है। किसी भी हाल में इससे ज्यादा मूल्य लेना उचित नहीं है। बेहतर हो की उपभोक्ता निकटवर्ती वितरक के पास अपना कनेक्शन ट्रांसफर करा लें।

हो क्या रहा है यह जानिए

हो यह रहा है कि कहीं के कहीं जाकर वितरक अपना उपभोक्ता अब भी बना दे रहे हैं। दरअसल, ऐसा करने वाले हर वितरक गांव कस्बा में अपना एजेंट छोड़ रखे हैं। उन्हीं के माध्यम से कनेक्शन देते हैं। बदले में उन एजेंटों को छोटे सिलिंडर में रिफिलिंग के लिए या फिर कॉमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध करा देते हैं।

आइओसी के अधिकारी प्रियरंजन बताते हैं कि घरेलू सिलिंडर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर व्यवसायिक रूप से हो रहा है। इसपर रोक जरूरी है। उनका मानना है की उपभोक्ता ऐसा करते हैं। लेकिन, सच यह भी है की वितरकों के स्तर से भी ऐसा होता है। वैसे, उज्वला के कनेक्शन का दुरुपयोग भी जमकर हो रहा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है।

सिरदला प्रखंड के कुछ इलाके में नरहट और खनवां के वितरक सिलिंडर पहुंचाते हैं। मूल्य 1165 से 1170 लिया जा रहा है। वहीं, सिरदला के दूसरे हिस्से में सिलिंडर 1180 में भी पहुंचाया जा रहा है। रोह प्रखंड के कुंज इलाके में 1200 से 1220 रूपये वसूला जा रहा है। वितरक भेंडर को मोहरा बनाकर सब खेल खेल रहे हैं। ले देकर स्थिति यही है कि धंधेबाज मानेंगे नहीं, संबंधित अधिकारी हमेशा बचाव की मुद्रा में रहेंगे, ऐसे में उपभोक्ताओं को ही जागना होगा। अन्यथा, धंधेबाज यूं ही चपत लगाते रहेंगे।

डीएम ने रजौली में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रजौली प्रखंड सभागार में प्रथम बैठक स्थानीय सम्मानित जन प्रतिनिधियों के साथ हुई। जिसमें प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच, वार्ड मेम्बर आदि के साथ ग्रामीण विकास के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना, साक्षरता मिशन, पंचायत सरकार भवन, आरटीपीएस, पीडीएस, नल जल योजना, आॅगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने में अपेक्षित सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी राशिका सदुपयोग करें और निश्चित समय सीमा अवधि में लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य कराएं। आपसी सहयोग से ही बेहतर कार्य सम्पन्न होगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्रमुख, उप प्रमुख उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच, वार्ड मेम्बर आदि से परिचय प्राप्त करते हुए योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित फिडबैक प्राप्त किया। जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों के संबंध में यथा-चैंकीदार की आवश्यकता, पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, नल जल योजना, सम्पर्क पथ, ग्राम कचहरी भवन, जल निकासी, बिजली की समस्या आदि के संबंध में अपना शिकायत और सुझाव रखा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप जन प्रतिनिधियों के कार्य का साढ़े चार वर्ष शेष है। प्रत्येक पंचायत और वार्ड से संबंधित लोक कल्याणकारी योजना बना लें और उसके कार्यान्वयन के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करना प्रारम्भ कर दें। एक सप्ताह के अन्दर पंचायत सचिव की नियुक्ति हो जायेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली ने बताया कि कुल पंचायतों की संख्या 15 है, जिसमें से 03 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है। जिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधियों से अपील किया कि 12 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन स्थानीय अंचलाधिकारी से चिन्हित करायें। सवैया टांड़ को छोड़कर 14 पंचायतों में आरटीपीएस का कार्य चल रहा है।

श्रीमती सिंह ने कहा कि जाति, आवास और आय, प्रमाण पत्र के लिए प्रखंडों में न आकर अपने पंचायमों में भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निमार्ण सरकार की प्राथमिकता में है। जहां से स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय स्वशासन चलाया जा सके। उन्होंने पीडीएस के संबंध में भी उपस्थित जन प्रतिनिधियों से फिडबैक प्राप्त किया।आॅगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल के संचालन को बेहतर ढ़ंग से बेहतर समन्वय करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

महिला साक्षरता के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में से एक-एक गाॅव का चयनित किया गया है, जहां कि सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया जा रहा है। पंचायत निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिसत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि साक्षरता मिशन के प्रथम चरण में कुल 14 गाॅवों को इससे जोड़ा गया है।

साक्षरता के दूसरे मिशन में जिले के सभी 182 पंचायतों के सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं साक्षर होगी तो स्वयं पढ़ लिख सकेंगी और अपने अधिकार और कर्तव्य को भली भांती समझते हुए बेहतर ढ़ंग से अनुपालन करेगी। उन्होंने कहा कि महिला जन प्रतिनिधि स्वयं निर्णय लें, अपने परिवार पर आश्रित न रहे और बैठक में स्वयं उपस्थित रहे। श्रीमती सिंह ने कहा कि अब महिलाओं को पुरूषों से दो कदम आगे बढ़कर चलना है।

बैठक में अनुमंडल रजौली के सम्मानित जन प्रतिनिधि, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल रजौली के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया फोरलेन व विद्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी रजौली अनुमंडल में प्रस्तावित जिला समन्वय समिति की बैठक में जाने के क्रम में फरहा में रूककर फोरलेन के निर्माण से संबंधित भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित एनएचआई के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में यात्रियों को यातायात में किसी प्रकार का कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यातायात को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाई ओवर ब्रीज के दोनों तरफ सड़कों को मोरटेवल बनायें। किसी भी स्थल पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। गाड़ियों के चलने से सड़कों पर काफी धूल उड़ रही थी, जिसे जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया। एनएचआई के अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि लागातार सड़कों पर पानी का छिड़काव करें जिससे कलोगों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। एक सप्ताह के अन्दर नवादा से फतेहपुर तक टूलेन रोड को हर हाल में चालू करने का निर्देश दिया। इस क्रम में रजौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करीगाॅव का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में एक मात्र शौचालय था जो सफाई के अभाव में काफी गंदा था।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करायें। विद्यालय वेशिन नलका टोप टूटा हुआ था जिससे विद्यार्थियों को हाथ धोने में कठिनाई हो रही थी और नल का पानी भी लगातार बह रहा था इसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पूर्ण साफ सफाई करना सुनिश्चित करें एवं बेसिन और टॉप को रिप्लेस करें।

बच्चों की संख्या उपस्थिति पंजी से काफी कम थी। एमडीएम की जाॅच में पाया गया कि बच्चों की उपस्थिति 150 दिखाया गया है लेकिन खाना मात्र 70 विद्यार्थियों का ही बना हुआ था जिसमें दाल और सब्जी की मात्रा निर्धारित से काफी कम थी। दाल और सब्जी का मात्रा मात्र 40 बच्चों का ही था। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछने तथा विधि-सम्मत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।

सभी विद्यालयों को सुसंचालन और एमडीएम की निर्धारित मात्रा और गुणवत्ता के साथ सभी विद्यार्थियों को सुलभ कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बुधवार और गुरूवार को निरीक्षण के क्रम में सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रों और विद्यालयों का भी भौतिक जाॅच करना सुनिश्चित करेंगे।

पहले से किडनी ख़राब, बावजूद बेटे की शादी में मंगाई शराब, अब क़ैदी बन हफ़्ते में दो बार होता डायलिसिस

नवादा : किडनी की बीमारी से ग्रसित मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी विनोद राजवंशी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनोद नारदीगंज थाना क्षेत्र के पचेया पहाड़ निवासी वाल्मीकि राजवंशी का पुत्र है। 09 जुलाई से वह शराब मामले में जेल में बंद है।कैदी ने बताया कि वह पहले गाड़ी चलाया करता था। इस क्रम में शराब पीता था।

किडनी ख़राब होने से सप्ताह में दो बार होता डायलिसिस

तकरीबन एक साल पहले गाड़ी चलाकर घर वापस आया तो पैर फूलने लगा। जिसके बाद पटना के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने चला गया। वहां चिकित्सकों ने बताया कि किडनी की बीमारी है। इसके बाद बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक के चिकित्सकों की देखरेख में इलाज शुरू हुआ। सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ाता है। अभी 23 जुलाई को भी जेल प्रशासन ने पटना भेजकर डायलिसिस कराया।

शादी समारोह के लिए लाई थी शराब

विनोद ने बताया कि 7 जुलाई को बेटे की शादी थी। शादी में अभी भी मुर्गा-दारू चलता है। इसलिए 15 बोतल शराब मंगाई थी। शादी के दो दिन बाद पुलिस को इसकी भनक लग गई और शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

काफी खराब हो चुकी है किडनी

सदर अस्पताल में कैदी का इलाज कर रहे डा. नीरज कुमार ने बताया कि सुबह भर्ती किया गया है। रेगुलर डायलिसिस पर रहने की जानकारी मिली है। पूर्व में पीएमसीएच में भी इसका इलाज कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नाजुक है। मेडिकल टीम देखने के बाद रेफर के संबंध में निर्णय लेगी।