राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, इनकम टैक्स पर भीषण जाम

0

पटना : आज पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर के पास राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस और राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और बिहार सरकार की नीतियों और योजनाओं की जमकर निंदा की। इनकम टैक्स गोलम्बर के पास सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे होकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में कार्यकताओं के सड़क पर आने से वहां ट्रैफिक जाम हो गया। आम लोगों को आने-जाने में तकलीफ हुई।
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपराध मुक्त बिहार बनाने की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में हर तरह के अपराध में इज़ाफ़ा हुआ है। आश्चर्य यह कि इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं बोलते। इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार और भाजपा का यह बेमेल गठबंधन प्रदेश के लिए हितकारी नहीं है।
वहीं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि नीतीश राज में जनता बेहाल है। उनके दुख-दर्द को समझने वाला कोई नहीं है। नीतीश राज में सिर्फ अफसर और उनके मंत्री ही सुखी हैं। अफसरशाही चरम पर और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बेरोजगार युवक मेहनत करना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें रोजगार मुहैया कराने में पूरी तरह से फेल हो गई है।
राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सोमवंशी ने कहा कि सरकार शराबबंदी पर अपनी पीठ थपथपाती है, लेकिन रोज़ हम अखबार में पढ़ते हैं कि फलां जगह से इतनी शराब पकड़ी गई। इसी सब के विरोध में आज सीएम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मानस दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here