Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन व्यवस्था में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के पीएचडी में नामांकन के लिए आरक्षण को खत्म कर दिए जाने के विरोध में संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने निकाला जुलूस किया प्रदर्शन।

(चम्परण ब्यूरो)

मोतिहारी। महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के पीएचडी में नामांकन के लिए ओबीसी एवं एससी/ एसटी के छात्रों को मिलने वाली आरक्षण को खत्म कर दिए जाने के विरोध में आज संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।

इस संबंध में छात्र नेता उज्जवल कुमार ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ एमजीसीयू प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है। अगर नामांकन व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं होगा तो छात्र अपने आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे।

वहीं छात्र नेता मुकेश पासवान ने कहा कि एमजीसीयू में नामांकन के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। ओबीसी के छात्र जो जेनरल में क्वालीफाई कर लिए हैं, उन्हें आरक्षण कोटे में डाल दिया जाता है। विभिन्न तरीकों से नामांकन में प्रबंधन हेरफेर कर छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया जा रहा है।

चंपारण ब्यूरो प्रमुख संजय कौशिक की रिपोर्ट