Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

सरकार महंगाई पर चर्चा को तैयार, मगर विपक्ष करता रहा हंगामा, कांग्रेस के 4 ​MP सस्पेंड

नयी दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान आज सोमवार को महंगाई पर विपक्ष ने लोकसभा में भारी हंगामा किया। सरकार द्वारा बार-बार चर्चा करने और महंगाई पर बहस के लिए तैयार रहने की बात कहने के बाद भी कांग्रेसी सांसद नारेबाजी और हंगामा करते रहे। इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित कांग्रेसी सांसदों के नाम मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन हैं।

लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित

जब महंगाई पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तब स्पीकर ने कहा कि मैं सदस्यों से सदन में पोस्टर नहीं लाने का आग्रह करता हूं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले चेयर पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने नियम 374 के तहत लगातार सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए कांग्रेस के निलंबित किये गए सांसदों के नाम लिये। फिर उन्होंने इन सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव दिया जिसे मान लिया गया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मंहगाई पर चर्चा के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि देश को पता चले कि कैसे भारत ने अहम कदम उठाए, जिससे मंहगाई बाकी देशों से कम रही। विश्व में इतनी बड़ी समस्याओं के बावजूद भी हमारे देश में मंहगाई 7% के आस-पास है, जो विदेशों के मुकाबले बहुत कम है।