Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश कटिहार देश-विदेश बिहार अपडेट

मदरसा भेजने के लिए बिहार ले जाए जा रहे 31 बच्चे ट्रेन से रेस्क्यू, मौलाना समेत 4 पर FIR

नयी दिल्ली/लखनऊ : यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस से आरपीएफ और जीआरपी ने 31 बच्चों को रेस्क्यू किया है। इस सिलसिले में एक मौलाना समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ मानव तस्करी और बच्चों को बहकाने तथा उनका ब्रेन वॉश करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी मिली है कि ये सभी बच्चे प्रयागराज के आसपास के गांवों के हैं और सभी इलाके के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे।

महानंदा एक्सप्रेस से बरामद हुए बच्चे

बच्चों से पूछताछ में रेल पुलिस को पता चला कि एक मौलाना और उसके तीन साथी पिछले कुछ दिनों से इन बच्चों का ब्रेन वॉश कर रहे थे। आरोप है कि मौलाना मोहम्मद अब्दुल रब, मोहम्मद वासिल, सनाउल्ला और बबलू सोरेन लगातार बच्चों के स्कूल की छुट्टी के बाद उन्हें मदरसा में पढ़ने के लिए लालच दे रहे थे। उनकी बातों में आकर बच्चों ने अपना नाम सरकारी स्कूल से कटवा लिया औैर इन चार आरोपियों के साथ बिहार के लिए चल पड़े।

प्रयागराज जंक्शन पर पढ़ी थी नमाज

प्रयागराज जंक्शन पर मौलाना ने प्लेटफॉर्म पर नमाज पढ़ी जिसके बाद इसकी खबर सोशल मीडिया में आई। रेल पुलिस ने फिर मौलाना की हरकतों पर नजर रखी और महानंदा एक्प्रेस में उसके सवार होते ही उसे दबोच लिया। जिस डिब्बे में मौलाना चढ़ा था वहां से 31 बच्चों और उसके तीन साथियों को भी पकड़ा। सभी से पूछताछ के आधार पर रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।