टीम इंडिया की टेस्ट में 150वीं जीत, विराट सेना ने आस्ट्रेलिया को धोया

0

मेलबोर्न/नयी दिल्ली : विराट कोहली की सेना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में रविवार को पांचवें और अंतिम दिन सुबह का सत्र बारिश से धुल जाने के बावजूद उसके बचे शेष दो विकेट जल्दी निकालते हुए तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस प्रकार टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा। आस्ट्रेलिया ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 258 रन बनाकर भारत का इन्तजार बढ़ाया था। पांचवें दिन सुबह का सत्र बारिश के कारण धुल गया जिससे आशंकाएं उठने लगी थीं लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 261 रन पर समेट कर भारत की झोली में तिहरी ऐतिहासिक जीत डाल दी। भारत ने 4.3 ओवर में बचे हुए दोनों विकेट निकाल कर मेजबान टीम का संघर्ष समाप्त कर दिया।

भारत ने इस तरह 37 साल के लम्बे अंतराल के बाद मेलबोर्न में टेस्ट जीता, उसने ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट जीते और ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसम्बर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट पहली बार जीता। भारत की इसके साथ ही अपने टेस्ट इतिहास में यह 150वीं जीत है। इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, शॉन मार्श (44) रनों का अहम योगदान दिया। भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ ही भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे तो हो ही गया है और इसके अलावा अब उसके सीरीज हार की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया अगला मैच जीत भी जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी। मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश ने शुरुआत से ही मैच में खलल डालना शुरू कर दिया। भारत ने मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कमिंस (63) को चलता कर दिया। इसके बाद ईशांत ने लियोन को आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और टीम ने इतिहास रच दिया।​

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here