Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured औरंगाबाद बिहार अपडेट

देव में क्यों हुआ नक्सली हमला? एमएलसी के चाचा की हत्या व तांडव की वजह क्या?

पटना/औरंगाबाद : नक्सलियों ने बीती रात बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित सूर्यनगरी देवकुंड में एक बार फिर जमकर तांडव मचाया। करीब 150 की संख्या में रहे नक्सलियों ने देव के गोदाम इलाके, केताकी मोड़ तथा सुदी बिघा में अचानक हमला किया और चार बसों समेत 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने भाजपा के एमलसी राजन सिंह के चाचा की हत्या कर दी तथा ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह के दो घरों को पूरी तरह जला डाला। नक्सलियों ने फायरिंग के साथ ट्रांसपोर्टर के पांच बसों समेत 10 छोटी-बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी और सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग की। हमले में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। करीब तीन घंटे तक तांडव मचाने के बाद नक्सली फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंच सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पांच साल पहले भी देव में हमला किया था। उस हमले में भी ट्रांसपोर्टर के घर पर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई थी।

क्यों हुआ नक्सली हमला

नक्सलियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, यह स्पष्ट तौर पर ज्ञात नहीं है। जानकारी मिली है कि मामला लेवी वसूली से जुड़ा है। लेवी की मांग को लेकर बस मालिक सुनील सिंह नक्सलियों के टारगेट पर थे। पता चला कि सुदी बिघा जाने वाले रास्ते में नक्सलियों ने आइइडी प्लांट कर दिया था, ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का सुनील सिंह से पांच साल पहले भी लेवी को लेकर विवाद हुआ था। तब भी उनके घर पर हमला कर वाहनों में आग लगायी गयी थी, जिसमें उनके चचेरे भाई अजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी। घटना के पीछे ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह से नक्सलियों का वही विवाद फिर सामने आ रहा है। नक्सलियों ने पहले सुनील के सुदी बीघा स्थित पैतृक घर पर हमला किया। उसके बाद नक्सलियों ने केताकी मोड़ स्थित सुनील के नये घर पर भी हमला किया। धमाकों से देव बाजार इलाके में दहशत फैल गयी। रात करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों का एक दस्ता देव गोदाम पहुंचा और इसमें शामिल नक्सलियों ने एक-एक कर गोलू नाम से चलती पांच बसों के अतिरिक्त दो कार, तीन ट्रैक्टर व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके तुरंत बाद हमलावरों ने कृष्णा मिस्त्री नामक एक व्यक्ति का घर भी फूंक दिया। इसके पश्चात सुदी बिघा गांव में पहुंच कर नक्सलियों ने पुन: हमला बोल कर भाजपा एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी। हत्या की पुष्टि एसपी ने भी की है। खबर लिखे जाने तक सूचना मिली है कि नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गई है।