Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग ने की पार्टी प्रवक्ताओं के नाम की घोषणा, अपने समाज का रखा विशेष ख्याल

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है। इस सूची में कुल 8 लोगों को शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने एक अलग से भी प्रभारी नियुक्ति की है जो प्रिंट मीडिया का कामकाज देखेंगे। इस सूची के तरह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट को बनाया गया है।

दरअसल, पिछले दिनों जिस तरह से चिराग पासवान की पार्टी मीडिया में आकर उल्टा फंस जा रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया था कि पुराने प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी जाए, लेकिन अब उन्होंने अपनी पार्टी के नए प्रवक्ताओं की सूची गुरुवार को जारी कर दी है।

इस नए सूची में चिराग के समाज से तीन लोगों को शामिल किया गया है, इसके साथ ही अन्य समाज के लोगों का भी ख्याल बखूबी तरीके से रखा गया है। चिराग ने इस सूची में जिनका नाम शमिल किया है उसमें प्रोफेसर विनीत सिंह, जितेंद्र यादव, देवजानी मित्रा और नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही अनुपम पासवान, दिनेश पासवान और कैप्टन नंद कुमार पासवान का नाम शामिल है। इसके अलावा प्रिंट मीडिया के प्रभारी के तौर पर निशांत मिश्रा और कुंदन पासवान को जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब हो कि, पिछले दिनों चिराग की बहस अपने ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता चंदन सिंह से हो गई थी। यह बहस मीडिया कवरेज को लेकर हुई थी। जिसके बाद चिराग पासवान ने चंदन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था और प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी थी। लेकिन, अब इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा चेहरे पासवान जाति से आने वाले नेताओं की है।