बिहार में उदयपुर जैसी घटना, नूपुर का वीडियो देखने पर युवक को चाक़ू से गोदा
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक पर नूपुर का वीडियो देखने के कारण चाक़ू से हमला किया गया है। जिसे गंभीर अवस्था में दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना इलाके का बताया जा रहा। घायल युवक की पहचान अंकित झा के तौर पर हुई है। वहीं , इस घटना को लेकर सबसे रोचक पहलु निकल कर जो सामने आ रही है वह इस घटना के पीछे की वजहों पर युवक के परिजनों का बयान।
दरअसल, अंकित के पिता ने आरोप लगाया कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान एक आरोपी चाकू मार दिया।उन्होंने कहा कि बेटा बाजार में पान की दुकान पर खड़ा था। वह अपनी मोबाइल में नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. उसी दौरान उसी वक्त मोहम्मद बिलाल अपने चार अन्य साथियों के साथ आया और कहा कि ये नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा। इसी पर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक ने मेरे बेटे को चाकू मार दिया। जिसके बाद बेटे को हमने गंभीर अवस्था में दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद बिलाल समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें 5 लोग अज्ञात हैं।
नूपुर एंगल नहीं जोड़ने को लेकर दवाब
इसके आगे उन्होंने पुलिस टीम पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनपर नूपुर एंगल नहीं जोड़ने को लेकर दवाब बनाया गया। उनसे नूपुर का नाम हटाने के लिए कहा गया। लेकिन, उन्होंने नाम नहीं हटाया और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
इसी बीच घायल अंकित झा ने कहा कि मैं वीडियो देख रहे थे तभी वो लड़का आया और बोला कि क्या देख रहा है ? क्या तुम नूपुर शर्मा का समर्थन करते हो? मैंने कहा- हां मैं नूपुर शर्मा का समर्थन करता हूं। इतने में उसने हाथापाई शुरू कर दी। फिर विवाद बढ़ गया, तभी पीछे से एक और लड़का आकर चाकू मार दिया। उसने मुझे 6 बार चाकू मारा। साथ ही उनलोगों ने मेरे साथ गाली गलौच भी किया। उसने बताया कि एक ही लड़के ने उन्हें चाकू मारा। मैंने घायल होने पर भी एक आरोपी को पकड़ लिया तो 20-25 और लोग आए, उसे छुड़ाकर चले गए। युवक ने बताया कि इस दौरान किसी से मदद नहीं मिली।
वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। हालांकि, इस मामले में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, क्योंकि एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम तक हटा दिया गया है। वहीं जख्मी युवक का वायरल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खून से लथपथ है। वो खुद अपनी आपबीती बता रहा है।