कौआकोल थाने की पुलिस पर मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप, एसपी से शिकायत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस की बर्बरता का शिकार युवती बुरी तरह घायल हो गई।
परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता नेहा कुमारी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग।
राजमीति पासवान हुए विदा, बैजू ने संभाली कमान, आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के बीडीओ राजमीति पासवान का स्थानांतरण हो गया। नए बीडीओ के रूप में बैजू कुमार मिश्रा ने योगदान दिया। सोमवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया।स्थानांतरित बीडीओ को प्रखंड के सभा कक्ष में समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई। फूल माला, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र आदि उन्हें दिया गया। इस अवसर पर नए बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा का भी जोरदार स्वागत किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच समेत काफी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे। अपने सम्बोधन में समाजसेवी शम्भू कुमार यादव ने कहा कि नरहट में बतौर बीडीओ राजमीति पासवान का कार्यकाल शानदार रहा। कोरोना काल में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक संचालित कोरंटाइन सेंटर एवं कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।
प्रखंड कार्यालय के वातानुकुलित सभागार की सराहना कर लोगों ने कहा की क्षेत्र के लोगों की हर सुविधा का ख्याल बीडीओ की तरफ से रखा गया था। वे हमेशा स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पताल का निरीक्षण किया करते थे। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ लोगों के इलाज की सुविधा मिले।
विदाई ले रहे श्री पासवान ने कहा कि नरहट में तीन साल काम करने का अवसर मिला। प्रखंड के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा ग्रामीणों से अच्छा लगाव हो गया था । यहां का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा। इस अवसर पर पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारी, समाजसेवियों ने बीडीओ राजमीति पासवान को सम्मानित किया।
मौके पर अंचलाधिकारी रजनी कुमारी,शेखपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कोनीवर पंचायत मुखिया अजय मिस्त्री,पाली पंचायत मुखिया धनन्जय कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भू कुमार यादव, जमुआरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पुंथर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र रविदास, रिकी ,पप्पू यादव, समाज सेवी विवेकानंद, सरपंच मनीष कुमार रंजन, सांख्यिकी पदाधिकारी परमानंद प्रसाद आदि मौजूद थे।
चार दिन से संदिग्ध हालात में लापता युवक का नहीं मिऐ सुराग, परिजन पुलिस से लगा रहे सकुशल बरामदगी की गुहार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक से हिमांशु राज उर्फ दीपक नामक युवक के संदिग्ध हालात में लापता होने की जानकारी मिली है, जिसकी शिकायत पीड़ित परिजन पुलिस से की है। लापता युवक की आयु लगभग 19 वर्ष है। पिता शिवनंदन प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा 15 जुलाई की सुबह घर से लाइब्रेरी के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं आया। पीड़ित परिजनों के कथनानुसार लापता हिमांशु कि किसी से कोई कहा-सुनी भी नहीं हुई थी। उसके जाने से घर के सभी सदस्य परेशान हैं।
परिजनों ने कहा कि अगर हिमांशु इस खबर को पढ़े तो वह खुद व खुद घर वापस आ जाए। लापता युवक शहर के राजेंद्र नगर पवन साव के मकान में किराए पर पिछले 8 वर्ष से रह कर पढ़ाई करता है। पिता शिवनंदन प्रसाद गोविंदपुर में प्राथमिक विधालय में शिक्षक है। पिता ने पुलिस प्रशासन से बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार :- धीरेन्द्र
नवादा : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने नवादा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नवादा ही नहीं दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में एक जैसी स्थिति है। बारिश नहीं हो रही है, ऐसे में धान की रोपाई शुरू नहीं हो पा रही है। बिचड़ा बचाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने सुखाड़ प्रभावित सभी जिले में किसानों के लिए डीज़ल अनुदान को दोगुना करने, किसानों का बिजली का बकाया बिल माफ करने की जरूरत है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर संबंधित सभी जिले के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर अधिकारियों की टीम से नुकसान का आकलन कराने फिर राहत सहायता देने की मांग की है। डीएम से भी बात कर सभी प्रखंडों से रिपोर्ट लेकर सरकार को भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अनुपातिक वर्षा नहीं होना चिंता का विषय है।
सावन माह के 5 दिन बीत गए हैं, अबतक धान की रोपनी शुरू तक नहीं हो पाई है। पानी का संकट बना हुआ है। किसानों के लिए बिचड़ा बचाना मुश्किल हो रहा है। सभी नदी-नाला, ताल-तलैया, आहर-पोखर सूखा है। खेतों में दरारें पड़ी हुई है। किसान-मजदूर भीषण सुखाड़ की आशंका से परेशान है। आम तौर पर जिले में अबतक आधी रोपाई हो जाती थी।
युवा व्यवसायी सोहन कुमार मंटू हुए सम्मानित, कृषि मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र
नवादा : जिले के सफल व्यवसायियों में शुमार सोहन कुमार मंटू सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए गए। बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बिहार राज्य के कुछ चुनिंदा बीज वितरकों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था।
गोपालगंज के मेसर्स पूर्वांचल एग्रो सीड्स, मुजफ्फरपुर के जय माँ अम्बे ग्रेन एजेंसी, पटना के मेसर्स कृषि सेवा केंद्र,गया के मेसर्स केपीएस ट्रेडर्स, कटिहार के मेसर्स जानकी इंटरप्राइजेज और अररिया के मेसर्स सुमन ट्रेडिंग के बीज वितरक का नाम शामिल था। खरीफ 2022 में बीज वितरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन सभी बीज वितरकों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
बामेति पटना में आयोजित समारोह में कृषि मंत्री अमरेंद्र नारायण सिंह ने सभी बीज वितरकों को सम्मानित किया। सोहन कुमार मंटू मेसर्स कृषि सेवा केंद्र पटना के संचालक के रूप में समानित किये गए। मौके पर बिहार के कृषि सचिव सहित बीज निगम के कई अधिकारी और बीज वितरक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विवादों में घिरे नरहट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कुमार, डॉक्टरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, डीएम से शिकायत
नवादा : जिले के नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रामकुमार फिर से विवादों में हैं। उनपर सहयोगी चिकित्सकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम से शिकायत की गई है। उन्हें हटाने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर कार्य करने में असमर्थता जताई है। डॉ अनुज कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ सोनम भारती, डॉ संजय मांझी, डॉ मो. ओबैदुल्लाह ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर डीएम को प्रभारी की कारगुजारियों से अवगत कराया है।
शिकायत में कहा गया है कि 13 जुलाई को 2:30 बजे हम सभी चिकित्सकों के साथ अमर्यादित भाषा और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ऐसी घटनाएं आम हो गई है। प्रभारी में ऐसे रवैये से उनके अधीन काम करना मुश्किल है। उनका आचरण ही ऐसा है। पूर्व में वारिसलीगंज में प्रभारी रहते इनपर गंभीर आरोप लगे थे। तब इन्हें प्रभारी के पद से हटाया गया था।
यह भी आरोप है कि खुद मुख्यालय में नहीं रहते हैं। रात्रि में तो कभी रहते ही नहीं हैं। ज्यादा समय निजी प्रैक्टिस में देते हैं। सीसीटीवी की जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा। चिकित्सकों ने उनकी प्रतिनियुक्ति को भी नियमों के विरुद्ध बताया है। यह भी आरोप है कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि जिला स्तर पर किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति अवैध है।
मूल पदस्थापन वाले स्थान से किसी चिकित्सक को सिविल सर्जन अपने स्तर से दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त नहीं कर सकते हैं, लेकिन डॉ राम कुमार के मामले में सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। अप्रैल 22 में ही उनकी प्रतिनियुक्ति हुई है। चिकित्सकों ने उन्हें अविलंब हटाने और किसी वरीय चिकित्सक को प्राभारी बनाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता चिकियुस्कों ने बताय कि नरहट में डॉ ओम प्रकाश डॉ रामकुमार से भी वरीय हैं, लेकिन उन्हें जानबूझकर खनवां में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि डॉ रामकुमार पूर्व में वारिसलीगंज पीएचसी में पदस्थापित थे। आशा कार्यकर्ताओं से पंगा के बाद उन्हें प्रभारी के पद से हटा दिया गया था। उनकी पत्नी डॉ आरती अर्चना को वारिसलीगंज का प्रभारी बनाया गया था। अब नरहट में तैनाती के बाद नए विवादों में घिर गए हैं। आरोपों पर प्रभारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है।
वारसी कॉलेज पाण्डेयगंगौट में 21 जुलाई से शुरू होगा स्नातक कोर्स में नामांकन,सरकार से मिल गई स्थाई संबद्धता
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में स्थित एकमात्र डिग्री कॉलेज वारसी महाविद्यालय, पाण्डेयगंगौट में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सत्र 2022-25 के लिए स्नातक कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में 21 जुलाई से नामांकन शुरू होगा।
महाविद्यालय प्रबंधन के सदस्य डॉ. बिपिन सिन्हा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशानुसार ऑफ लाइन लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है। इंटर पास छात्र-छात्राएं अपने प्रमाणपत्रों के साथ सीधे कॉलेज पहुंचे और नामांकन लें।
वारसी कॉलेज पाण्डेयगंगौट
पहले आओ,पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में नामांकन के लिए सभी संकाय और विषयों के लिए अलग-अलग नामांकन काउंटर बनाया जा रहा है।
बता दें कि राज्य सरकार से वारसी कॉलेज पाण्डेयगंगौट को स्नातक में कला, विज्ञान और वाणिज्य के सभी विषयों में स्थाई रूप से मान्यता मिली है। जिससे कौआकोल प्रखंड के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में खुशी देखी जा रही है। लोगों का मानना है कि स्थाई मान्यता मिल जाने के बाद अब कौआकोल प्रखंड के छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा इस क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
काव्य के विविध रंग से काव्य मंजरी पटल हुआ सराबोर
नवादा : काव्य मंजरी की वर्चुअल काव्य गोष्ठी में कवियों ने खूब रंग जमाए। काव्य के विविध रंगों से पटल सराबोर रहा। हर कविता पर सारगर्भित समीक्षा की परम्परा निभाई गयी, जिससे कवियों को काफी प्ररेणा मिली। प्रसिद्ध कवि व समीक्षक मुकेश कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रुप में पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होंने सिसकता गांव, बिलखती गलियां, जाने वाले कब आओगे… पढ़कर सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक सह साहित्यकार व कवि राजेश मंझवेकर ने जिंदगीनामा कविता का पाठ किया तो सभी कवियों को लगा जैसे जिंदगी से साक्षात्कार हो गया।अपनी दूसरी कविता सियासत का रंग समाया है, हर खूं में… के जरिए उन्होंने राजनीति पर चोट करते हुए इंसानियत का पाठ पढ़ाया। पटना से खुशबू ने सकपकाई सी जिंदगी… को पढ़कर समाज व खुद से डर का जीवंत चित्रण किया। मोतिहारी से रवि वर्मा ने भगवान मैंने देखा है… कविता का पाठ कर गरीबों का भावपूर्ण चित्रण किया।
मंच के अध्यक्ष गौतम कुमार सरगम ने सुर्ख़ हरे पत्ते टूट जाएंगे एक दिन और मगही गीत मोरे घर अयथिन लक्ष्मण राम पाठ कर पटल को मोह लिया। उड़ीसा से सीताल जेना ने सुनो ना… और कौन हूं मैं… कविता पाठ कर मन की बात की। दिल्ली से अंकिता गर्ग ने दुनिया में दो तरह के लोग… कविता से लोगों को बहुत कुछ सोचने पर बाध्य कर दिया। दिल्ली से ही जुड़ी दीपिका जांगड़ा ने पुलवामा अटैक पर स्वर्ण अक्षरों से…कविता पाठ कर शहीदों की श्रद्धांजलि दी।
मुजफ्फरपुर से शशि कुमार आंसू ने खुद के नशे में महुए सा टपक जाता हूं… कविता से प्रेम रस में पटल को भिंगोया। संचालन सह शायर प्रभाकर प्रभू ने आंख खोले हुए जो सफर में रहा, रास्ते में कहीं वो गिरेगा नहीं… जैसे शेर व गजल से छाप छोड़ी। अंत में मुकेश कुमार सिन्हा की विस्तृत समीक्षा और अध्यक्ष गौतम कुमार सरगम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।