जिहाद और कट्टरता के लिए चल रहा था गजवा-ए-हिंद नाम का व्हाट्सएप्प ग्रुप, कई इस्लामिक देश के लोग शामिल
पटना : पटना के फुलवारी शरीफ में देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ धीरे-धीरे खुलासे होते जा रहे हैं। इस मामले को लेकर एक और खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पाकिस्तानी एक्टर द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसका नाम गजवा-ए-हिंद था और इसमें कई लोग शामिल थे। ग्रुप में भारत विरोधी बातें होती थीं।
पटना एसएसपी ने बताया कि इस ग्रुप में गल्फ कंट्री के भी लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि युवाओं को ब्रेनवाश करके ग्रुप में जोड़ा जाता था और उन्हें जिहाद के लिए प्रेरित किया जाता था। ग्रुप में पाकिस्तान बांग्लादेश समेत इस्लामिक देशों के लोग शामिल थे। पटना एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर कई जगह छापेमारी जारी है। छापेमारी के बाद अनुसंधान होने के बाद जो भी जानकारियां सामने आएगी उसे साझा किया जाएगा।
बता दें कि इस मामले को लेकर 26 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इसे लेकर आज पटना के सब्जीबाग में पीएफआई और एसडीफाई के कार्यालय पर ATS और पुलिस ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई कागजात बरामद किये गए हैं।