Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

शिक्षक के बेटे तहसीन अहमद ने जेईई मेन में पाई सफलता, बढ़ाया जिला का मान

नवादा नगर : शिक्षक के बेटे तहसीन अहमद ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन में सफलता प्राप्त किया है. तहसीन अहमद की सफलता पर परिजनों के साथ ही समाज के लोगों ने बधाई दी है। तहसीन इसके पहले पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर चुका है। तहसीन ने बताया कि शुरुआती पढ़ाई ज्ञान भारती स्कूल से हुई है, जबकि इंटर टीएस कॉलेज हिसुआ से किए हैं।

बेटे की सफलता पर गदगद मां रशीदा परवीन और शिक्षक पिता मोहम्मद नासीरउद्दीन ने कहा कि तहसीन शुरू से पढ़ाई में काफी तेज रहा है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने के लिए शुरू से कहता था। पहले ही प्रयास में इसने यह सफलता प्राप्त किया है। इसके पहले हुए परीक्षा में पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।

तहसीन ने बताया कि 98.50 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है, संभव है कि एडवांस में बेहतर करने पर अच्छा कॉलेज मिल सके। अल्पसंख्यक समाज में भी शिक्षा के बढ़ते प्रभाव समाज को एक नई दिशा दे रहा है. तहसीन ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और परिवार के सदस्यों के दुआओं को दिया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट