Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज बेगुसराय

दिनदहाड़े गन पॉइंट पर PNB से बदमाशों ने की 12 लाख से ज्यादा की लूट

पटना : बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के NH-28 के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से बदमाशों ने लगभग 12 लाख से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गया। यह मामला सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है, जिसमें 5 बदमाश हाथों में पिस्टल लिए और सिर पर हेलमेट लगाए हुए बैंक के अंदर दिखाई दे रहे हैं। अपराधियों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा रखा है और बड़े ही आराम से डकैती की वारदात को अंजाम दे रहा हैं।

अपराधियों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर को रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। वहीं बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा दिया। इसके बाद अपराधियों ने बड़े ही आराम से डकैती की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश सहित कई पुलिस अधिकारी CCTV के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं। बैंक मैनेजर ने बताया कि तीन अपराधियों ने उनको गन पॉइंट पर ले रखा था। तेघड़ा के डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि 12 लाख से अधिक की रकम की लूट हुई है। दो बाइक से 5 लुटेरे बैंक पहुंचे थे। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।