रांची/देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा नगरी देवघर समेत झारखंड को 16800 करोड़ से अधिक का सौगात दिया। इसमें बाबा नगरी देवघर के लिए एयरपोर्ट और एम्स जैसे वरदान भी शामिल हैं। पीएम मोदी के स्वागत में समूचा देवघर बीती रात से ही दीपावली की तरह जगमग है। यहां पीएम मोदी के लिए रातभर एक लाख से अधिक दीये जलाए गए। इसके बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देते हुए एक एयरपोर्ट और एम्स की सौगात दी। फिर पीएम ने देवघर एयरपोर्ट से शहर तक जबरदस्त रोड शो किया।
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों से गूंजा देवघर
रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के गगनभेदी नारे लगाए। इसके बाद पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकले। करीब 11.50 किमी का रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री मोदी रास्ते भर जनसमूह का आभार करते हुए बाबा मंदिर पहुंचे। रोड शो में कई स्थानों पर पीएम मोदी ने अपने वाहन से बाहर निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रास्ते भर में पीएम मोदी अपने वाहन के गेट से बाहर हाथ निकाल कर लोगों का शुक्रिया अदा करते रहे।
साढ़े 11 किमी लंबे काफिले पर फूलों की बारिश
एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोग अपने हाथों में फूल लिये खड़े थे और रास्ते भर में फूलों की पंखुड़ियां पीएम के काफिले की ओर उछाल कर लोग उनका अभिवादन करते रहे। कई लोगों को तो यह पता भी नहीं चल रहा था कि किस वाहन में पीएम बैठे हैं, इसलिए वे काफिले में चल रहे अन्य सभी वाहनों पर भी फूलों की बौछार कर रहे थे।
विदित हो कि बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी शुरू होने से ना सिर्फ झारखंड के करीब एक दर्जन जिलों के लोगों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी बल्कि बिहार और बंगाल के भी कई जिलों के लिए यह एयरपोर्ट वरदान साबित होने वाला है। तीन राज्यों के करीब 20 जिलों के लिए यह एयरपोर्ट महज कुछ घंटों की दूरी पर है।
Comments are closed.