Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

12 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

निर्धारित लक्ष्य को पाने की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ दायित्व का निर्वहन करें : जिलाधिकारी

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में 15 से 30 जुलाई 2022 तक चलाए जाने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की सफलता को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस पखवाड़े के दौरान जिले के सभी पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जो दस्त रोग से ग्रसित होंगे, उन्हें समय से जिंक और ओ आर एस जैसी दवाई उपलब्ध कराना, साथ कि बच्चों के माता पिता को संक्रमण फैलने के कारकों के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को पाने की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ दायित्व का निर्वहन करे। उन्होंने कहा की जिले में दस्त के कारण होने वाले शिशु मृत्यु दर का शून्य स्तर को प्राप्त करना इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट की कमी होना है।ओआरएस एवं जिंक के उचिय समय पर प्रयोग के द्वारा डायरिया से होने वाले मृत्यु को टाला जा सकता है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक्शन प्लान तैयार कर उक्त पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए सारी तैयारियां समय से पूर्व हर हाल पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों के माध्यम से बच्चों में हाथ धोने के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। इसके लिए विद्यालयों के चेतना सत्र के दौरान डायरिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय पर नित्य चर्चा हो और हाथ धोने की प्रैक्टिस करवाई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मध्याह्न भोजन से पूर्व सभी बच्चों की ठीक प्रकार हाथ धुलाई होनी चाहिये।

उन्होंने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों में शुद्ध पेय जल एवं भोजन की उपयोगिता संबंधी जागरूकता हेतु कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बल दिया। उन्होंने दस्त से ग्रसित अति गंभीर कुपोषित बच्चों को समय से उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं। पूरे पखवाड़े के दौरान अभियान की सफलता हेतु सघन आबादी वाले शहरी क्षेत्र में वॉलंट्री वर्कर से भी कार्य लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस विषय में जन जागरूकता के कार्यक्रमों जैसे प्रचार प्रसार सामग्री वितरण, पोस्टर एवं बैनर को लगाने और माइकिंग करवाने का भी निर्देश दिया ताकि, अधिक से अधिक लोगों तक इस पखवाड़े की जानकारी हो सके।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन, डॉ० सुनील कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर.के. सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक दयाशंकर निधि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस शोभा सिन्हा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

किसान पुरस्कार कार्यक्रम हेतु किसानों के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई आयोजित

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किसान पुरस्कार कार्यक्रम हेतु किसानों के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित हुई।

नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के अधीन सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि प्रसार तंत्र को सक्षम एवं प्रभावशाली बनाने हेतु जिले के किसानों को प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला, कृषक हित समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह के गठन के साथ-साथ जिले के अति विशिष्ट और उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों की सफलताओं को अन्य किसानों के बीच प्रसारित करने हेतु किसान पुरस्कार कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रखंड एवं जिला स्तर के कृषकों को कृषि एवं कृषि से संबद्ध क्षेत्र यथा उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य इत्यादि के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु किसानों के चयन हेतु इस जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।

गौरतलब हो कि किसान पुरस्कार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के अति विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों की उपलब्धियों को अन्य किसानों के बीच प्रचारित करना तथा अन्य किसानों को प्रोत्साहित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के बीच प्रतियोगिता की भावना को विकसित करते हुए किसानों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इन पुरस्कारों का बड़ा महत्व है।

उक्त बैठक में जिले के किसानों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के पश्चात प्रखंडों के मूल्यांकन दल के द्वारा फ़सल कटनी प्रयोग के उपरांत प्राप्त मूल्यांकन सूची के आधार पर वरीयता सूची के माध्यम से प्रखंड एवं जिले के किसानों का चयन किया गया। जिसे प्रखंड स्तर पर 10,000 रुपए का पुरस्कार तथा किसान श्री की उपाधि तथा जिला स्तर पर 25,000 रुपए का पुरस्कार तथा किसान गौरव की उपाधि दी जाएगी। जो भी किसान राज्य स्तर पर चयनित होंगे, उन्हें 50,000 रुपए का पुरस्कार तथा किसान श्रेष्ठ की उपाधि(राज्य स्तर के पुरस्कार का चयन राज्य स्तर से) देने का प्रावधान विभाग के द्वारा किया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, आत्मा को निर्देश दिया गया कि चयनित किसानों को शीघ्र पीएफएमएस के माध्यम से राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाए। उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विनय कुमार, जिला सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

तंबाकू का प्रयोग करने वाले लोगों में टीबी होने का खतरा 3 गुना ज्यादा

मधुबनी : सरकार ने वर्ष 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके तहत जागरूकता, बचाव व सामुदायिक स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा व पोषण की राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन लोगों में तंबाकू के सेवन व धूम्रपान की लत टीबी जैसी घातक बीमारियों के संक्रमण दर में बढ़ोतरी प्रदर्शित कर रहा है। टीबी मुक्त भारत का सपना साकार नहीं हो पाएगा, ऐसी परिस्थिति में लोगों को जागरूक होना होगा तथा तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान की लत से दूरी बनानी होगी।

एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह ने बताया तंबाकू सेवन करने वाले तथा धूम्रपान करने वाले लोगों में टी.बी. संक्रमण की संभावना अधिक होती है। आंकड़े का अनुसार तंबाकू के सेवन करने वाले लोगों में टीबी होने का खतरा 3 गुना ज्यादा होता है, एवं टी.बी. से होने वाली मृत्यु भी 3 से 4 गुना अधिक होती है। यदि ऐसे रोगी अपना पूरा उपचार ना लें अथवा पूरी तरह से ठीक ना हों, तो उनके परिवारजनों में टी.बी. होने का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू के सेवन से कैंसर ही नहीं टीबी बीमारी भी हो रही है।

टी.बी. रोग फेंफडों में कई प्रकार की विकृतियाँ उत्पन्न करता है (साँस की नालियों में संक्रमण, उनका अनियमित चौड़ा पन या बराबर सिकुड़ा बना रहना), टी.बी. रोगियों द्वारा धूम्रपान करते रहने से इन विकृतियों में बढोतरी होती है। क्योंकि फेंफडों और साँस-नालियों को साफ रखने की एवं शारीरिक प्रतिरोध क्षमता में कमी आ जाती है, इनमें टी.बी. के उपचार-परिणाम तो प्रभावित होते ही हैं (उपचार पूरा ना कर पाने से अथवा संक्रमण के लम्बे समय तक बने रहने से), इनके साथ रहने वालों में टी.बी. होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है कि यह खतरा मात्र धूम्रपान करने वाले में ही है, जो टी.बी. रोगी तम्बाकू चबाते हैं। उनमें नहीं यदि कोई धूम्रपान करने वाला धूम्रपान छोड़ तम्बाकू चबाने की सोचे, तो घातक परिणाम होगा।

जिले में टीबी मरीजों की संख्या

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया वर्ष 2019 में जिले में टीबी के मरीजों की संख्या 2346, वर्ष 2020 में 2375, वर्ष 2021 में 3837 एवं वर्ष 2022 में 1 जनवरी से 30 जून तक टी.बी. के 2169 मरीज चिह्नित किया गया है।

कैंसर और टीबी के जोखिम को बढ़ाता है तंबाकू का सेवन

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया तंबाकू सेवन कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का कारण है। लंबे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े व सांस की नली के कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। दूसरी प्रकार से तंबाकू उत्पाद जैसे खैनी, पान मसाला, गुटखा आदि से मुख से कैंसर होता है। धूम्रपान कैंसर के अलावा टीबी होने के खतरे को बढ़ा देता है। धूम्रपान टीबी की रोकथाम पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तम्बाकू सेवन से हो रही टीबी बीमारी को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है, लेकिन इस में गति को तेज करने की आवश्यकता है। घूम्रपान करने वाले में टीबी की व्यापकता घूम्रपान नहीं करने वालों की तुलना में तीन गुना अधिक होती है।

कई बीमारियों को जन्म देता है तंबाकू का सेवन

सीडीओ डॉ० जी.एम. ठाकुर ने बताया टी.बी. से पीड़ित लोगों के लिए तंबाकू सेवन और भी अधिक खतरनाक है। तंबाकू का इस्तेमाल हृदय रोग, कैंसर, फेफड़े की पुरानी बीमारी और मधुमेह को जन्म देता है। तंबाकू का उपयोग संक्रामक रोगों जैसे टी.बी. और श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए भी खतरा भरा है। धूम्रपान के कारण टी.बी. रोग पैदा करने वाले माइकोबैक्टेरियम से लड़ने की रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर बनाता है। धूम्रपान करने वाले टी.बी. की व्यापकता धूम्रपान नहीं करने वालों की तुलना में तीन गुना अधिक होती है। इसके अलावा सिगरेट, पान मसाला आदि भी प्लमोनरी संक्रमण के जोखिम को बढ़ा देता है।

24वीं बिहार बटालियन मधुबनी की एनसीसी इकाई के द्वारा 2022-24 के लिए छात्रों का चयन

मधुबनी : जिले के जयनगर के प्लस 2 हाई स्कूल जयनगर में 24वीं बिहार बटालियन मधुबनी की एनसीसी इकाई के द्वारा 2022-24 वर्षीय एनसीसी छात्रों का आज चयनित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बटालियन से एनसीसी पदाधिकारी सूबेदार उज्वर थापा एवं हवलदार टी.बी. राणा ने शारिरिक जांच कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया।

वहीं, यूनिट के एसोसियेट एनसीसी ऑफिसर एएनओ डॉ० केशव चन्द्र झा ने बताया कि इस शारिरिक जांच में दौड़, पुशप, सिटप एवं शरीर जांच का कार्यक्रम रखा गया था। उपस्थित सभी 50 छात्रों ने उक्त आयामों का प्रशिक्षण एवं जांच कराया। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को एनसीसी में नामांकन करवाने से सम्बंधित नियमों का विस्तार से बतलाया।

वहीं, विधालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नुरुल्लाह ने सभी चयनित एनसीसी छात्रों को विद्यालय परिवार ले तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं दिए।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार व्यवस्था सम्बंधित सभी विषयों की जानकारी दिया। इस अवसर पर सीनियर कैडेट आदित्य प्रताप, आनंद, सुशांत, कार्तिक, लक्की, धीरज आदि ने सहयोग प्रदान किया।

जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भैरवा पंचायत के वार्ड संख्या-02 में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पानी का रंग काला हो गया है, और उससे दुर्गंध भी आनी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बस्ती का पानी नाला के माध्यम से बाहर निकल जाता था। ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्य सड़क के नीचे होम पाइप 10 वर्ष पूर्व डाला गया था। इसी होम पाईप के माध्यम से बस्ती का पानी का निकास मुख्य सड़क से सटे बिहार सरकार की तालाब में जाती थी।

लेकिन भारी वाहन की गाड़ी चलने से पाइप दब गई, जिससे स्थिति जर्जर हो गई। जिस कारण वह फूट गई, जिसे पानी का बहाव बंद हो गया। इसी मार्ग से 18 जुलाई से श्रावणी मेला में कांवरियों का आना जाना एवं प्रशासन की होगी। इसको लेकर पूर्व जिला पार्षद सदस्य अजय साह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर इस समस्या से जल्द निदान कराने का आग्रह किया है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों की समस्या का निदान हो सके।

जमीनी विवाद में मारपीट

मधुबनी : जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इसमें दो व्यक्तियों की घायल होने की जानकारी मिली है। आवेदिका रूपम कुमारी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में विमल यादव, नीरज यादव, नवल यादव, सज्जन यादव, मुकेश यादव, वीरेश यादव तथा योगेंद्र यादव सभी सोहरवा निवासी को नामजद करते हुए कहा है कि यह सुबह अपने दरवाजे पर बैठी थी।

उक्त सभी नामजद आरोपी लाठी, डंडा तथा फंसा लेकर आया और अचानक हमला शुरू कर दिया। आवेदन में उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि उन्हें खींच कर ले गया और छेड़खानी करने की नियत से उनके बदन के कपड़े भी फाड़ दिए। कहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी की भी बात कही है।

इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने कांड संख्या-180 के तहत मामला दर्ज कर तो अभी तक त्वरित कार्रवाई करते हुए उनमें से एक आरोपी विमल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई है, तो दूसरी ओर दूसरे पक्ष के तरफ से भी घायल हो जाने की खबर है, जो अभी खुटौना सिएचसी में इलाजरत हैं। लेकिन समाचार संप्रेषण तक दूसरे पक्ष के लोगों ने थाना में मामला दर्ज नहीं कराया था।

मनरेगा योजना से अवैध रूप से राशि निकासी का आरोप

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव स्थित वार्ड चार में मनरेगा योजना का राशि अवैध रूप से निकासी के आरोप में ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।

ग्रामीण राजाराम यादव, राजनंदन यादव, दिनेश यादव समेत अन्य लोगों का आरोप है कि वार्ड चार स्थित एनएच-104 मार्ग से माली घर से रामनाथ यादव के घर तक जानेवाली सड़क का किसी भी योजना से कोई भी कार्य नही किया गया है, जबकि मनरेगा योजना के तहत अवैध रूप से राशि का निकासी कर सम्बंधित प्रतिनिधि के द्वारा सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग संबंधित पदाधिकारियों से की है।

पुर्व के मारपीट के आरोपी को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या-143/20 मारपीट के नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के पाली मोहन गांव निवासी रघुवीर पासवान के पुत्र जीवछ पासवान उर्फ जीवन को सोमवार को दिवागस्ती के दौरान एएसआई कबिता माटे के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एक पूर्व में ही मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज था। इसी आधार पर सोमवार को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

मधुबनी : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के सीएचसी उमगांव में परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ० के.डी. राय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने योग्य दंपत्ति से इस पखवाड़े का लाभ उठाने की अपील की।

प्रभारी ने परिवार नियोजन के विभिन्न तरीके भी बताएं, साथ ही आगामी 31 जुलाई तक चलने वाली इस स्वास्थ्य मेले का लोगों को लाभ उठाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या और संसाधन के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है। लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता होना जरूरी है। इस मौके पर सूर्या क्लिनिक जिला प्रबंधक शुभाष कुमार झा, डॉ० अजय नारायण प्रसाद, मनोज कुमार, एएनएम सुजाता कुमारी समेत आशा कार्यकर्ता व दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

कॉमरेड सारंगधर पासवान के निधन पर पार्टी ने जताया शोक, कहा अपूरणीय क्षति

मधुबनी : कॉमरेड सारंगधर पासवान का निधन 09/07/22 को हो गई। कॉमरेड सारंगधर पासवान वर्तमान में बिहार राज्य दलित शोषण मुक्ति मंच के अध्यक्ष थे। उन्होंने बिहार राज्य प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के स्थापना काल से राज्याध्यक्ष रहें। वर्तमान समय में उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव तथा सीपीआई (एम) बिहार के पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य थे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में अहम रहें। वे पार्टी राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना में रह कर पार्टी में अपना बहुमूल्य सेवा दिए।

कॉमरेड सारंगधर पासवान को तीन वर्ष पूर्व दो बार हॉट अटैक के बाद से उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आया, जो आज हम सभी के बीच नहीं रहे। कॉमरेड सारंगधर पासवान की सच्ची श्रद्धांजलि उनके अधूरे कार्य को पूरा करना ही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगा। आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने की।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव जिला कमिटी सदस्य, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद जिला सचिव मंडल सदस्य, कॉमरेड उपेन्द्र यादव लो०क०सदस्य, कॉमरेड चन्देश्वर यादव लोकल कमिटी सदस्य, शिव कुमार यादव ब्रांच सचिव बरही, कन्हैया चौधरी, संतोष कुमार मंडल, मुकेश कुमार एआईएलयू संयोजक अनुमंडल अधिवक्ता संघ जयनगर, कॉमरेड रत्नेश्वर प्रसाद, कॉमरेड पवन कुमार यादव के अलावे अन्य साथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आयुष समिति की हुई बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में आयुष चिकित्सा के प्रसार हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए। आंधराठाढी प्रखंड के मैलाम, बाबूबरही के कुलहरिया, बेनीपट्टी के पाली, बेनीपट्टी के ही रामनगर तथा बेनीपट्टी प्रखंड के ही दुर्गौली में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्रों में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चलाए जाने के निर्णय लिए गए।

इसके अतिरिक्त आंधराठाढी प्रखंड के देवहार, रहिका के कपिलेश्वर स्थान तथा बिस्फी प्रखंड के मुरलियाचक के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में आयुष के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने एवं समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्णय लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी में पचास बेड के इंटीग्रेटेड अस्पताल खोले जाने के लिए भूमि चयन करने के बाद आगे की प्रक्रिया को गति देने का निर्णय लिया गया है।

उक्त बैठक में जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी, हरेंद्र कुमार लाल दास, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला प्रबंधक स्वास्थ्य दयाशंकर निधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट