Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार में पॉवर कट के लिए रहें तैयार, NTPC बाढ़ के एक यूनिट से उत्पादन ठप

पटना : बिहारवासी आज सोमवार को भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार रहें क्योंकि प्रदेश में घंटों तक बिजली की किल्लत होने वाली है। इसका कारण बाढ़ एनटीपीसी के एक यूनिट में उत्पादन ठप होना बताया गया है। इसके चलते बिहार को कुल 660 मेगावाट बिजली कम मिल पा रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि इस यूनिट के ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है।

यह भी कहा गया कि तकनीकी खराबी को दूर करने में एनटीपीसी के इंजीनियर और अधिकारी पूरे दल बल के साथ लगे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि आज अचानक एक यूनिट के बॉयलर ट्यूब में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई। इस कारण उपयुक्त यूनिट में बिजली उत्पादन रोक दिया गया। मरम्मत का काम जोर—शोर से चल रहा है। जानकारी के अनुसार कुल 660 मेगावाट बिजली का कम उत्पादन हो रहा है।

मालूम हो कि फिलहाल एनटीपीसी बाढ़ से 1980 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन होता है। लेकिन बिजली उत्‍पादन कम होने से अब महज 1320 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है। एनटीपीसी की तरफ से कहा गया है कि आज देर शाम तक गड़बड़ी को ठीक कर लिये जाने की संभावना है।