Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी का हमला, कहा – हर महीने करोड़ों लोगों से रोजगार छीन रही सरकार

पटना : बिहार में बेरोजगारी की दंश झेल रहे युवाओं के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सरकार पर हर महीने 1.3 करोड़ लोगों का रोजगार छीनने का भी आरोप लगाया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि भाजपा ने बिहार में 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक 80 करोड़ नौकरी/रोजगार देने का संकल्प लिया था। नौकरी देना तो दूर यह निकम्मी सरकार हर महीने 1.3 करोड़ लोगों का रोजगार छिन रही है।

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि तेजस्वी यादव रोज़गार के मुद्दे पर सरकार पर हमलावार दिखे हैं, बल्कि इससे पहले भी वे लगातार बेरोज़गारों के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं। बीजेपी ने बिहार में 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज भी लोग बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरे में ले लिया है।