Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट

इंटर्नशिप करने आई IIT छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी IAS निलंबित

रांची : झारखंड के खूंटी में इंटर्नशिप पर आई एक IIT छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में झारखंड सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद रियाज अहमद को निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसडीएम खूंटी के पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है। एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।

विदित हो कि झारखंड के खूंटी में इंटर्नशिप करने आई एक IIT छात्रा के साथ छेड़खानी के चक्कर IAS अफसर सैयद रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया था। खूंटी जिले में एसडीएम पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद पर गंभीर आरोप लगे थे। उनपर हिमाचल की रहने वाली एक आईआईटीयन छात्रा ने मॉलेस्टेशन का आरोप लगाई थी। इसके बाद खूंटी एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया था। छात्रा ने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताई थी कि आईएएस अफसर ने पार्टी के दौरान उससे छेड़छाड़ की।

शिकायत दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने पूछताछ के लिए एसडीएम सैयद रियाज अहमद को हिरासत में लिया था। 2018 बैच के आईएएस सैयद रियाज से फिलहाल जेल में हैं।

पार्टी के दौरान की थी गंदी हरकत

आईआईटीयन छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को जो बताई थी, उसके मुताबिक 1 जुलाई की रात को एक पार्टी में वह गई थी जिसमें एसडीएम भी मौजूद थे। पार्टी के दौरान एसडीएम ने उसे किस करने और छेड़छाड़ की हरकत शुरू कर दी। वह उसे गलत नजरों से घूर भी रहे थे, जिसके बाद वह वहां से चली गई। इसके बाद उसमें खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।