Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज सिवान स्वास्थ्य

राज्य में एक बार फिर से ब्लैक फंगस का प्रकोप, लोगों में दहशत का माहौल

पटना : बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से ब्लैक फंगस का प्रकोप दिखने लगा है। जिलें में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है।

62 साल का एक शख्स ब्लैक फंगस का शिकार

दरअसल, सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के एक गांव में 62 साल का एक शख्स ब्लैक फंगस का शिकार हो गया है। शख्स का नाम किशनदेव साह बताया जा रहा है। दरअसल, किशनदेव साह को एक आंख से अचानक दिखना बंद हो गया और चेहरे पर कुछ दाग पड़ गए। आनन-फानन में उन्हें लेकर सीवान के ही एक प्राइवेट क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने ब्लैक फंगस का लक्षण बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के बाद से यहां के डॉक्टरों ने भी पटना (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।

किशनदेव के बारे में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इसे हाई शुगर था। इसके अलावा किडनी और हार्ट की भी बीमारी थी। जिसके बाद अब अचानक एक आंख से दिखाई देना बंद हो गया। आंख के पास में ही कुछ घाव जैसा जख्म भी हो गया है। इसके उपरांत नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने इसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

इधर, गांव में ब्लैक फंगस होने की बात सुन ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस बार जिले में ब्लैक फंगस का ये पहला मामला है। लोगों के बीच इस बात का दहशत फ़ैल गया है कि अगर स्वास्थ विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेती है तो कहीं ये खतरनाक न बन जाए।

वहीं, इसको लहर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अनवारुल हक उर्फ बीजू ने बताया कि अस्पताल को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है, इसीलिए ब्लैक फंगस के मरीज़ों के लिए हमारे पास जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण हमलोगों से इस मरीज को पटना फेफर कर दिया है।