ब्रिटिश PM जॉनसन संग उद्धव ठाकरे वाला कांड, 41 मंत्रियों के बागी होने पर दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली : ग्रेट ब्रिटेन में महाराष्ट्र वाला कांड हो गया है। जैसे शिवसेना के 40 से ज्यादा विधायकों ने बागी होकर उद्धव ठाकरे का तख्ता पलट कर दिया, उसी तरह का कारनामा हजारों मील दूर ग्रेट ब्रिटेन में अंग्रेजों ने दोहरा दिया। वहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उनकी कैबिनेट के 41 मंत्रियों के बागी होने के बाद इस्तीफा देना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी ही कंजरवेटिव पार्टी में बगावत हो गई है। उनकी कैबिनेट के 41 मंत्रियों ने बागी होकर इस्तीफा दे दिया। विपक्षी लेबर पार्टी भी लगातार बोरिस पर अटैक कर रही थी। इसबीच एक प्रमुख न्यूज एजेंसी ने आज खबर दी कि जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि कुछ अन्य मीडिया हाउसेज ने पीएम के शीघ्र इस्तीफा देने की बात कही है।
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक अभी तक यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया था कि बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुनने तक पीएम पद पर रहेंगे या नहीं। बोरिस जॉनसन ने 36 घंटे पहले ही दो नए मंत्री बनाए थे। उन्होंने भी पद संभालते ही इस्तीफा दे दिया।